Close

प्रेग्नेंसी को ड्रामा और फेक कहनेवाले ट्रोल्स पर फूटा दीपिका कक्कड़ का गुस्सा, बोली- मेरी प्रेग्नेंसी और रिश्ते को लेकर इतनी नेगेटिविटी क्यों, पति शोएब को बताया अपना गुरूर (Dipika Kakar gives a befitting reply to trolls for calling her pregnancy drama and fake, slams trolls for spreading Negativity)

टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) शादी के पांच सालों बाद पैरेंट्स (Dipika Kakar's pregnancy) बनने वाले हैं. दीपिका अपने व्लॉग्स में अक्सर ही अपनी प्रेग्नेंसी की बातें करती नज़र आ जाती हैं और ये भी बताती हैं कि उनके शौहर शोएब किस तरह प्रेग्नेंसी में उनका ख्याल रख रहे हैं. दीपिका के फैंस को उनके व्लॉग्स के ज़रिये उनसे कनेक्ट रहना, उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना बेहद पसंद आता है. लेकिन दूसरी तरफ दीपिका अक्सर ही ट्रोलर्स (Dipika Kakar gets trolled) के निशाने पर भी आ जाती हैं. अब ट्रोलर्स ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर नेगेटिव कमेंट किया है. यूजर्स का कहना है कि वह फेक बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, जिसे पढ़कर दीपिका का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में उन ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई है.

अपने व्लॉग के ज़रिए दीपिका ने नेगेटिविटी फैलाने वालों को खूब लताड़ लगाई है. व्लॉग की शुरुआत में ही वो कहती हैं, "और कितनी नेगेटिविटी फैलाओगे. हर चीज़ की एक हद होती है. चाहे प्रेग्नेंसी हो, खुशियां सेलिब्रेट करना हो, फैमिली हो या हस्बैंड वाइफ का रिलेशनशिप, आप लोगों को हर जगह नेगेटिव कमेंट्स करना है." दीपिका उन लोगों पर भी जमकर बरसीं जो उनकी प्रेग्नेंसी को फेक कहते हैं और ये कहते हैं कि वो फेक बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, "ये ऐसे लोग हैं जिनकी अपनी ज़िंदगी में न तो सुकून है न इन्होने कुछ हासिल किया है. और मैं ये हर उस बंदे के लिए बोल रही हूँ जो मेरी पर्सनल लाइफ पर इस तरह के कमेंट्स करते हैं."

दीपिका ने बताया कि हाल में ही उनकी पांचवी शादी की सालगिरह थी तो लोगों ने उनके पार्टनर को लेकर घटिया कमेंट किए. लोगों ने कहा कि शोएब ने एनिवर्सरी क्यों नहीं मनाई और एनिवर्सरी तो शौहर को प्लान करनी चाहिए थी. "ये किसने कहा कि मर्द ही सब कुछ सेलिब्रेट करे. क्या हम औरतें अपने पति को स्पेशल फील नहीं करा सकतीं. जब वो अपने हेक्टिक शेड्यूल में से वक्त निकाल कर मुझे स्पेशल फील करवा सकते हैं तो मैं क्यों नहीं करवा सकती. मेरा बस चले तो मैं रोज़ उनके लिए ऐसा करूँ, वो लेवल का प्यार है मेरा."

दीपिका ने उन ट्रोलर्स की भी क्लास लगाई जो उनके पति पत्नी के रिश्ते पर सवाल उठाते हैं और ये कहते हैं कि दीपिका शोएब को लेकर ऑब्सेस्ड हैं, " हां मैं हूँ शोएब को लेकर ऑब्सेस्ड. उस लेवल का प्यार करते हैं हम दोनों एक दूसरे से. शोएब मेरे गुरूर हैं."

दीपिका ने कुछ कमेंट्स पढ़कर भी सुनाए जो उन्हें और शोएब को लेकर अक्सर किए जाते हैं और जिससे उन्हें तकलीफ होती है. उन कमेंट्स का भी जवाब दिया जिसमें लोगों ने कहा, कभी इसकी तबीयत खराब हो जाती है, फिर ठीक हो जाती है, फिर शॉपिंग करने लगते हैं. तबीयत है या गिरगिट. दीपिका ने उन लोगों को भी लताड़ा जो उनकी पहली शादी को लेकर भी उन्हें ट्रोल करते हैं. साथ ही दीपिका ने उन फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है जो पागल कर देनेवाले इन ट्रॉल्स के बीच उन्हें सपोर्ट करते हैं, उनका ख्याल रखते हैं.

आखिर में उन्होंने ट्रोलर्स से कहा है कि भले ही हम एक्टर्स हों, पब्लिक फिगर हों, लेकिन ये सारी बातें उन्हें भी हर्ट करती हैं. नेगेटिविटी उन्हें भी डिस्टर्ब करती है. "किसी भी वुमन की लाइफ में दो चीज़ें बहुत ज़्यादा मायने रखती हैं. उसका पति और उसका बच्चा. और मेरे केस में मेरी लाइफ के इस दो अहम हिस्सों को लेकर ही तमाम नेगेटिविटी फैलाई जा रही है, जो मुझे बहुत ज़्यादा इफ़ेक्ट कर रही है." बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ट्रॉल्स को लेकर दीपिका इस तरह भड़की हों. इससे पहले भी उनका गुस्सा ट्रॉल्स पर निकल चुका है.

Share this article