उर्फी जावेद फैशन इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बनता जा रहा है. हाल ही में उर्फी जावेद फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च पार्टी में नज़र आईं. इस पार्टी में उर्फी का सामना अर्जुन कपूर से हुआ. एक्टर को देख उर्फी का रिएक्शन कुछ इस तरह का था कि देखते ही देखते उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
अपने अजीबोगरीब फैशन सेन्स के पॉप्युलर उर्फी जावेद हर बार कुछ न कुछ ऐसा करती हैं कि सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर ले जाती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च की पार्टी में शामिल हुईं. हर बार की तरह इस बार भी गौरव गुप्ता की लॉन्च पार्टी में उर्फी ने अपने स्टाइलिश लुक और बिंदास अंदाज़ से सबको चौंका दिया.
इस पार्टी के लिए उर्फी ने स्ट्रैपलेस सिल्वर ब्रालेट और लो-वेस्ट धोती-स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट पहने हुए नज़र आईं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई हील्स, नेकलेस और खुले बाल से कम्पलीट किया। ग्लॉसी मेकअप में उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इस इवेंट पार्टी में उर्फी की मुलाकात अर्जुन कपूर से हुई. पार्टी में शामिल हुए अर्जुन कपूर जब पैपराजी को पोज दे रहे थे, तभी उर्फी जावेद वहां से निकल रही थीं. उर्फी को देखते ही अर्जुन ने उन्हें रोका और उन्हें शेक हैंड करते हुए हैलो बोला। उर्फी को अर्जुन कपूर से पूछा, "दो यू माइंड ?" इस पर, अर्जुन कपूर ने जवाब दिया, "नहीं, बिल्कुल नहीं!" और उर्फी और अर्जुन ने मिलकर पैपराजी को पोज दिया. इस दौरान उर्फी शर्माती हुई नजर आईं. उनका चेहरा ब्लश कर रहा था. और फेस पर ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर फैंस बहुत प्यार बरसा रहे रहे हैं. किसी ने लिखा कि वे वास्तव में बहुत प्यारी लग रही है तो किसी ने कमेंट किया हाउ स्वीट. एक फैंस ने लिखा "ये अच्छी लग रही है अर्जुन के साथ". तो कोई दोनों को फायर कह रहा है.