एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस साल की शुरुआत से ही स्पिरिचुअल यात्रा (Virat Kohli and Anushka Sharma's spiritual trip) पर हैं और अब तक कई तीर्थ स्थानों और संतों के चरणों में मत्था टेक चुके हैं. और अब दोनों ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर (Mahakaleshwar temple in Ujjain) मंदिर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच विराट, पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शनिवार तड़के सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे, यहां दोनों ने भगवान महाकाल की सुबह चार बजे होने वाली भस्म आरती (Bhasma Aarti) में शामिल होकार भगवान का आशीर्वाद लिया. दोनों भस्म आरती में शरीक हुए और गर्भगृह में पूजा भी की. इस दौरान की कई तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
विराट और अनुष्का दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में शामिल हुए. आरती के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया. अनुष्का- विराट की महाकाल मंदिर से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों शिवलिंग की पूजा अर्चना करते नज़र आ रहे हैं.
इस दौरान विराट और अनुष्का पूरी तरह भक्ति और श्रद्धा में रमे हुए नजर आए. माथे पर चंदन का त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष, धोती सोला पहने विराट कोहली भगवान महाकाल का ध्यान लगाकर बैठे दिखाई दिए, वहीं अनुष्का शर्मा भी पिंक रंग को साडी में नजर आईं. वे भी महाकाल भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दे रही थीं.
दर्शन के बाद विराट ने मीडिया से 'जय महाकाल' कहा तो अनुष्का ने कहा कि महाकाल मंदिर आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लग रहा है. बता दें विराट अनुष्का के साथ इंदौर में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में शामिल होने पहुंचे थे, शुक्रवार को मैच खत्म होने के बाद उन्होंने शनिवार को पत्नी अनुष्का के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन किया. उनसे पहले केएल राहुल पत्नी अथिया शेटृटी और अक्षर पटेल पत्नी मेहा के साथ महाकाल की भस्मारती दर्शन कर चुके हैं.
इससे पहले नए साल की शुरुआत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बाबा नीम करौली के आश्रम पहुंचे थे. वे दो दिन वृंदावन में ही रहे थे. इसके बाद वे आनंदमई आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने संतों से मुलाकात की थी.