Close

इसलिए फैन्स से पैसे मांगने को मजबूर हुईं आलिया कश्यप, मदद के बजाय लोगों ने बुरी तरह से किया ट्रोल (That’s Why Aaliyah Kashyap Was Forced to Ask for Money From Fans, Instead of Helping People Trolled her Badly)

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अक्सर अपने ग्लैमर और बोल्ड अंदाज़ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अपने बेबाक और बिंदास अंदाज़ के लिए मशहूर आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर भी खासा पॉपुलर हैं, लेकिन कई बार उनका यह बेबाक अंदाज़ उन पर भारी पड़ चुका है. दरअसल, आलिया कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं, यहां तक कि उन्हें कई बार रेप की धमकियां तक मिल चुकी हैं, लेकिन इन धमकियों और ट्रोलिंग के बावजूद उनका हौसला कभी कम नहीं हुआ. हाल ही में आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर फैन्स से पैसे मांगती नज़र आईं, लेकिन मदद करने के बजाय लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया कश्यप हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली की मदद के लिए आगे आईं, लेकिन मदद करने के चक्कर में उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ा. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फ्रेंड इदा अली की आने वाली फिल्म 'रेड' के लिए एक पोस्ट शेयर किया था और बताया कि वो उनके लिए पैसे जुटा रही हैं. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में ये चीज़ें खाना पसंद करते हैं ये सेलेब्स (From Katrina Kaif to Salman Khan, These Celebs Love to Eat These Things for Breakfast to Keep Themselves Fit)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए फैन्स से अपील की कि अगर वो इस प्रोजेक्ट के लिए कुछ पैसे देना चाहते हैं तो दे सकते हैं. वो अपनी दोस्त के लिए फैन्स से सोशल मीडिया पर पैसे मांगती नज़र आईं, लेकिन मदद करने के बजाय फैन्स उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए उन पर तंज कस दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उस यूजर ने आलिया की इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्ट करते हुए लिखा- अमीर पैसे मांग रहे हैं. विडंबना य़ह है कि वो इम्तियाज अली की बेटी हैं. उसने आगे लिखा- तुम्हारी दोस्त के पिता ने एक फिल्म स्कूल के लिए पैसे दिए हैं तो फिर वो अपनी बेटी के लिए फिल्म भी प्रोड्यूस कर सकते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जाने पर आलिया भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने करारा जवाब दिया. डायरेक्टर की बेटी ने कहा फिल्म स्कूल्स में छात्रों के ज़रिए फंड रेज करना या पैसों की मदद मांगना आम बात है और ऐसा सभी छात्रों को करना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि अगर उसके पिता फिल्म प्रोड्यूस करते तो आपको नेपोटिज्म से दिक्कत होने लगती और जब वो खुद से कुछ कर रही है तो भी आपको दिक्कत हो रही है. यह भी पढ़ें: बिना परमिशन जब फैन ने बनाया था यामी गौतम का वीडियो, एक्ट्रेस ने प्राइवेसी को लेकर कही ये बात (When Fan Made Video of Yami Gautam without Her Permission, Actress Said This About Privacy)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि आलिया कश्यप डायरेक्टर अनुराग कश्यप की पहली वाइफ आरती बजाज की बेटी हैं. वो अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोरी के साथ अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. दोनों एक-दूसरे को पिछले दो साल से डेट कर रहे हैं. आलिया इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उन्हें 2 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Share this article