Close

हसबैंड कृष्णा अभिषेक के साथ वायरल हुए किस वीडियो के बारे में बोली कश्मीरा शाह, कहा- ‘मैंने शराब नहीं पी थी’ (Kashmera Shah Talks About Her Viral Kiss Video With Krushna Abhishek, Says ‘I Wasn’t Drunk But)

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस सरेआम मीडिया कर्मियों के सामने अपने हसबैंड कृष्णा अभिषेक को किस कर रही हैं. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. इस बारे में कश्मीरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस और होस्ट कश्मीरा शाह ने पब्लिक प्लेस पर सार्वजिनक तौर पर अपने हस्बैंड कृष्णा अभिषेक के साथ लिप किस किया था, जिसके बाद से कश्मीरा चर्चा में आ गई. सोशल मीडिया पर नेटीजेंस उन्हें खूब खरीखोटी सुना रहे हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने नेटिज़न्स के इस  व्यवहार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

हाल ही में ई टाइम्स को दिए अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ये क्लैरिफ़िएड किया है कि उन्होंने शराब नहीं पी थी. वे जेटलैग्ड थी, इसलिए सही तरीके से खड़ी नहीं हो पा रही थी. कश्मीरा ने ई टाइम्स  को बताया- हाँ मैं जानती हूँ कि मुझे इस हालत में देखकर लोगों को ये लगा होगा कि मैंने बहुत ज्यादा पी है. इसलिए मैं सही तरह से चल नहीं रही हूँ. असल बात ये थी किमैं जेटलैग्ड थी. मैं लॉस एंजेलिस से घर पहुंची ही थी, फिर तैयार होकर पार्टी में गई. मैं बहुत मुश्किल से खड़ी हो पा रही थी, मैंने एक गिलास वाइन पी थी, लेकिन यदि मुझे इससे नशा हो जाता तो मुझे पता नहीं चलता.

कश्मीरा ने ई टाइम्स को ये भी बताया कि उन्होंने अपने हसबैंड पति कृष्णा अभिषेक को लिप किस के लिए क्यों जबरदस्ती खींचा. कश्मीरा बोली- वह 'पीडीए  यानि पब्लिक डिस्प्ले ऑफ़ अफेक्शन की भूखी थी और अपने पति को किस करने के लिए अपनी ओर खींच रही थी मैं काफी लंबे समय से उनसे नहीं मिली थी. लगभग 3 हफ्ते से. मैंने उन्हें बहुत मिस किया और मैं पीडीए की भूखी थी. इसीलिए मैंने पब्लिकली कृष्णा को पार्टी में किस किया. मुझे अपने बच्चों की याद आ रही थी और हम छुट्टियों के लिए जल्द ही लॉस एंजेलिस जाने की योजना बना रहे हैं."

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले कश्मीरा शाह ने बिग बॉस 16 की सक्सेस पार्टी में देखा गया था. वहां उन्होंने मीडिया के सामने बोल्ड पोज दिए और जबरदस्ती अपने पति कृष्णा को खींचा और उनके साथ लिप किस किया.

Share this article