Close

मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा द्वारा किए गए SACRIFICES पर विराट कोहली ने की खुलकर बात, बोले- ‘मेरे लिए बिग इंस्पिरेशन हैं’ (Virat Kohli Opens Up On The SACRIFICES Made By Anushka Sharma As Mother, Says- Big Inspiration For Me)

इंडियन  क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दिसंबर 2017 में  इटली में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद कपल ने अपने चाहने वालों के लिए परफेक्ट कपल गोल सेट किए. अब विराट और अनुष्का एक प्यारी सी बेबी गर्ल के पैरेंट्स बन चुके हैं. हाल ही में एक पोडकास्ट के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस-फिल्म प्रोडूसर अनुष्का शर्मा के बारे में खुलकर बात की.

हाल ही में विराट कोहली द्वारा दिए गए आरसीबी पोडकास्ट के एक लेटेस्ट इंटरव्यू में क्रिकेटर द्वारा अपनी पत्नी और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  के बारे में बात की. इस दौरान क्रिकेटर ने अपनी पत्नी अनुष्का द्वारा दिए गए  बहुत सारे सैक्रिफाइस के बारे में बताया. वाइफ के बारे में बार करते हुए विराट ने कहा कि वे अपनी पत्नी को अपनी इंस्पीरेशन मानते हैं.

वाइफ अनुष्का शर्मा के बारे में विराट कोहली ने बात करते हुए कहा, "बीते दो सालों में जिस तरह से चीजें हुई हैं, हमारी एक छोटी सी बेटी हैं और एक माँ के तौर पर अनुष्का ने जो सैक्रिफाइसेस किए हैं, वो बहुत अधिक हैं. अनुष्का को देखकर ये अहसास हुआ कि  मेरी जो प्रॉब्लम्स हैं, वो तो कुछ भी नहीं हैं. जहां तक एक्सपेक्टेशन की बात है तो आपकी फैमिली आपको उसी रूप में प्यार करती हैं, जैसे आप हो.  आप बहुत अधिक की उम्मीद नहीं करते, क्योंकि यह बेसिक ज़रूरत हैं.

विराट ने ये भी कहा- अनुष्का मेरे लिए हमेशा बड़ी प्रेरणा रही है. पहले मेरी लाइफ अलग थी. लेकिन मेरी लाइफ में अनुष्का के आने से बहुत बदलाव आये हैं. लाइफ के प्रति अनुष्का नजरिया  बिलकुल अलग था. उन्होंने मुझे और बेहतर और चीज़ों को एक्सेप्ट करने के लिए प्रेरित किया.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अनुष्का शर्मा 4 साल बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत फिल्म  चकदा एक्सप्रेस से कर रही हैं. ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर है.

Share this article