Link Copied
फिल्म अज़हर का ऑफिशियल ट्रेलर (वीडियो)
अज़हर का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन की बायोपिक अज़हर में इमरान हाशमी टाइटल रोल में हैं. अज़हर की पहली वाइफ नौरीन का किरदार निभा रही हैं प्राची देसाई, तो वहीं उनकी दूसरी वाइफ संगीता बिजलानी के रोल में हैं नर्गिस फाकरी. लारा दत्ता फिल्म में वकील के किरदार में नज़र आएंगी. फिल्म की कहानी अज़हरुद्दीन के पर्सनल और क्रिकेट करियर में आए उतर-चढ़ाव पर बेस्ड होगी.
https://youtu.be/YGf8j9Fxn4w