मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक हैं. एक्टर ने अपने थिएटर के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने अपना करियर के शुरु किया था तब वे डांस किया करते थे, लेकिन ऋतिक रोशन का डांस देखने के बाद उन्होंने डांस करने के सपने देखने बंद कर दिए, यहां तक कि डांस से तौबा भी कर ली.
अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए एक्टर मनोज बाजपेयी ने इस बताया कि वे एक ट्रेन्ड डांसर हैं, लेकिन उन्होंने डांसर बनने का सपना देखना तब बंद कर दिया जब उन्होंने ऋतिक रोशन को देखा. ऋतिक के जबर्दस्त डांस परफॉरमेंस को देखने के बाद मनोज बाजपेयी ने डांसर बनने का अपना ड्रीम छोड़ दिया और डांस से तौबा कर ली.
अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्या 1998 में आई थी, जबकि ऋतिक ने बॉलीवुड में साल 2000 में 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था. थिएटर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए मनोज बाजपेयी ने इस बात का खुलासा किया- मैं थियटर से जुड़ा हुआ हूं. इसलिए तब ये कंडीशन थी कि एक आर्टिस्ट को ये मालूम होना चाहिए कि गाना कैसे गाना है. चाहे आप फ्रंट लाइन सिंगर न बने. लेकिन आपको कम से कम क कोरस गायक होना चाहिए. एक बात और मैं डांस भी करता था.
मनोज ने ये भी बताया- मैंने डांस सीखा हुआ है. मैं डांस में ट्रेन्ड हूँ. लेकिन जब ऋतिक आया ना, में ऋतिक का डांस देखा तो मैंने कहा आज के बाद डांसिंग का ख्वाब बंद. क्योंकि अब ये नहीं सीख सकता हूँ मैं.
फिल्म सत्या के पॉप्युलर सॉन्ग 'सपनों में मिलती है... ' अपने डांस परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा कि ऋतिक के आने से पहले उन्हें जो भी डांस करना था, वह कर चुके थे. ऋतिक को देखने के बाद अब डांस बंद.