'छोटी सरदारनी' के अलावा कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकीं छोटी पर्दे की एक्ट्रेस दलजीत कौर मार्च में दूसरी शादी करने जा रही हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने यूके बेस्ड बिज़नेसमैन निखिल पटेल से सगाई थी और अब उनके साथ शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि एक्स-हसबैंड शालीन भनोट से तलाक लेने के बाद दोबारा प्यार में पड़ना दलजीत के लिए आसान नहीं था, लेकिन अब वो शादी करके फिर से अपना घर बसाने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे जेडन को अपनी शादी के बारे में बताया तो उनका कैसा रिएक्शन था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने निखिल पटेल से बेटे को मिलवाया तब उन्होंने क्या कहा था.
दलजीत कौर कुछ ही दिनों में निखिल पटेल की पत्नी बनने वाली हैं, जो पहले से ही दो बच्चियों के पिता है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद दलजीत केन्या शिफ्ट हो जाएंगी. एक इंटरव्यू में दलजीत ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे जेडन को निखिल से मिलवाया तो उसने अपने आप उन्हें पापा कहकर बुलाया. निखिल ने उसे पिता वाले वाइब्स दिए थे, जिसके चलते वो उन्हें पापा कहने से खुद को नहीं रोक सका. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ने जब लिया निखिल पटेल से दूसरी शादी का फैसला, लोगों ने मिलने लगे ऐसे-ऐसे ताने (When Dalljiet Kaur Decided to Marry Nikhil Patel, People Started Taunting Her)
एक्ट्रेस की मानें तो निखिल से पहले भी कई लोगों से मिल चुकी हैं, लेकिन कोई ऐसा नहीं मिला जो उनके बेटे जेडन के लिए पिता जैसा वाइब्स दे सके. हालांकि निखिल से मिलने के बाद उनके बेटे को अलग सा कंफर्ट ज़ोन मिला और पहली ही मुलाकात में बेटे ने निखिल को पापा कहा. निखिल के साथ बेटे की बॉन्डिंग देखकर एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा.
दलजीत ने आगे बताया कि जेडन केन्या शिफ्ट होने के लिए काफी एक्साइटेड है, वो सबसे कहता है कि उसके पास एक ऐसे पापा हैं जिनके साथ वो केन्या शिफ्ट होने वाला है, लेकिन वो यह भी जानता है कि उसके पास एक और पापा शालीन भनोट हैं. अब उसे यह महसूस होता है कि अब वो अपने पापा के साथ रहने वाला है, जो उसे स्कूल छोड़ने और लेने आएगा. इसके अलावा जब मां काम पर होगी तो घर पर कोई उसकी देखभाल करने वाला होगा, इसलिए वो काफी खुश है.
एक्ट्रेस की मानें तो वह अपने बेटे जेडन के लिए सब कुछ सही करना चाहती हैं, लेकिन वो सिर्फ अपने बेटे के लिए ही शादी नहीं कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर उनका पति सिर्फ एक अच्छा पिता होगा तो ऐसी स्थिति में भी उनकी शादी फेल है और अगर वो एक अच्छा पार्टनर बनता है और पिता नहीं तो भी उनकी शादी फेल होगी. उन्हें एक लविंग और सपोर्टिव हसबैंड चाहिए. यह भी पढ़ें: दोबारा कभी शादी नहीं करेंगे शालीन भनोट, इस वजह से एक्टर ने लिया लाइफटाइम सिंगल रहने का फैसला (Shalin Bhanot Will Never Marry Again, Because of This Actor Decided to Remain Single for Lifetime)
गौरतलब है कि दलजीत कौर ने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद तक उनका रिश्ता काफी अच्छा रहा, लेकिन फिर उनके रिश्ते में कड़वाहट बढ़ने लगी. दलजीत ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था, फिर लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कपल ने साल 2015 में तलाक ले लिया.