Close

अवॉर्ड नाइट में पहली बार साथ दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, फैंस हुए क्रेज़ी, न्यूलीवेड्स कपल सहित इन सेलेब्स ने भी की शिरकत (Newlyweds Kiara Advani-Sidharth Malhotra Dazzle Fans At Awards Night)

मुंबई में हुए अवॉर्ड नाइट में न्यूलीवेड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आया. कपल के अलावा इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स भी इन अवॉर्ड नाइट में शामिल हुए. इवेंट में शामिल होने के लिए आए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साथ में जमकर मीडिया को पोज़ दिए.

हाल ही में मुंबई में हुए एक अवॉर्ड नाइट में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्पॉट हुए. बेस्ट आउटफिट में न्यूली वेड्स कपल न केवल बहुत अच्छा लग बल्कि कियारा और सिद्धार्थ ने एक साथ मिलकर पैपराजियों को जमकर पोज़ दिए.

अवॉर्ड नाइट में कियारा आडवाणी येलो कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने अपने बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया था.

सिद्धार्थ ग्रे सूट और ब्लैक शर्ट में हैंडसम लग रहे थे. कपल ने मुस्कुराते हुए मीडिया को पोज़ दिए. लेकिन इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है इवेंट में शामिल होने के लिए दोनों अलग-अलग पहुंचे.

अवार्ड शो बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स- बाबिल खान, सौंदर्या शर्मा, अयान मुखर्जी, राजकुमार राव, राशि खन्ना, विद्या बालन, अनुपम खेर, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर, करण जौहर, हुमा कुरैशी भी स्पॉट हुए.

Share this article