पॉप्युलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'तारक मेहता' किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ एक बार फिर से शादी रचाने के लिए तैयार हैं. एक्टर इसी महीने की 25 तारीख को शादी करने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सचिन अपनी फैमिली फ्रेंड के साथ सात फेरे लेने वाले हैं.एक्टर ने अपनी होने वाली दुल्हन की पहचान भी अभी तक सीक्रेट रखी है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ उस वक्त लाइम लाइट में आए, जब उन्हें शैलेश लोढ़ा की जगह शो में रिप्लेस किया गया सचिन श्रॉफ ने नए तारक मेहता के रूप में शो में एंट्री की. शो की नई एंट्री करने के बाद अब सचिन की पर्सनल लाइफ में भी किसी खास की एंट्री हो रही है. हाल ही में सचिन श्रॉफ ने अपनी ख़ुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार टीवी एक्टर सचिन इसी महीने की 25 तारीख को एक बार से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्टर ने ये भी बताया कि उनकी होने वाली दुल्हन उनकी ही फॅमिली फ्रेंड हैं. एक्टर ने अपनी होने वाली दुल्हन के बारे में कुछ भी नहीं जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक्टर की ये शादी अरेंज मैरिज है और लड़की ग्लैमर इंडस्ट्री से नहीं है.
बॉम्बे टाइम्स के एक करीबी सूत्र ने ये भी बताया है कि लड़की के बारे में जानकारी को सीक्रेट रखा गया है. क्योंकि परिवार अंधविश्वासी किस्म का है और वे चाहते हैं कि शादी की सभी रस्में सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जाएं.
एक्टर की होने वाली पत्नी पार्ट-टाइम इवेंट ऑर्गनाइज़र और इंटीरियर डिज़ाइनर है। होने वाली दुल्हन और सचिन की बहन बेस्ट फ्रेंड हैं और कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं. फैमिली की सलाह पर ही सचिन उनके साथ घर बसाने के फैसले पर विचार किया। परिवार की बात मानकर अब वे जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि सचिन श्रॉफ ये दूसरी शादी हैं, पहली शादी एक्टर ने टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से की थी. लेकिन शादी के नौ साल बाद दोनों ने एक दूसरे दे तलाक ले लिया। सचिन और जूही की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. फिलहाल समायरा अपनी मम्मी के साथ रहती है.