'पठान' फेम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी दिनों से अपनी फिल्म की वजह से चर्चा में थीं, लेकिन इस बार वे अपनी फिल्म के कारण नहीं, बल्कि एयरपोर्ट लुक के लिए के सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. लेकिन जैसे ही दीपिका एयरपोर्ट से बाहर निकलीं , तो उन्हें ओवरसाइज आउटफिट में देखकर ट्रोलर्स उन्हें उनके एयरपोर्ट लुक के लिए बुरी तरह ट्रोल करने लगे.
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' का शूटिंग का शेडूल पूरा करके मुंबई लौटीं. इसी सिलसिले में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए ओवरसाइज आउटफिट पहने हुए दीपिका के चाहनेवालों को एक्ट्रेस का उनका एयररपोर्ट लुक अच्छा नहीं लगा. दीपिका के इस ओवरसाइज लुक को ट्रोलर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण के लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक का वीडियो पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही हैं. दीपिका ने ग्रीन कलर का लूज ट्रैकसूट और ओवरसाइज्ड कोट पहना हुआ है. उनके लस ओवरसाइज लुक को देखकर सोशल मीडिया ट्रोलर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
एक्ट्रेस के इस ओवरसाइज लुक को देखकर ट्रोलर्स तो उन्हें ट्रोल कर ही रहे हैं, साथ ही ट्रोलर्स को दीपिका के हस्बैंड रणवीर सिंह की याद आ गई. एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर एक ट्रोलर ने लिखा कि दीपिका के अपने सारे फैशन आइडियाज ख़त्म हो गए हैं. इसलिए उन्होंने अपने पति रणवीर सिंह के अतरंगी कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं. तो किसी ने दीपिका के इस स्टाइल को नाइट ड्रेस कहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग करके दीपिका मुंबई स्थित घर लौट रही थीं. तभी उन्हें इस लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस फिल्म में दीपिका के साथ ऋतिक रोशन भी नज़र आएंगे.