बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन काफी समय से अपनी फिल्म शहजादा को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हुए हैं. लेकिन इस बार वे अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि दूसरे कारण से सोशल मीडिया की हेडलाइन बटोर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने शहजादे फेम कार्तिक आर्यन की कार का चालान कटा है, वजह थी कि कार्तिक आर्यन ने सड़क पर गलत साइड में कार पार्क की थी.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन द्वारा सड़क पर गलत साइड में कार पार्किंग करने पर मुंबई पुलिस ने चालान किया है. ये कार कार्तिक आर्यन के नाम पर रजिस्टर्ड है. कार्तिक आर्यन के नाम पर चालान काटने के साथ ही मुंबई पुलिस ने पब्लिक को नसीहत भी दी है. वो भी फिल्मी स्टाइल में.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की लैम्बोर्गिनी कार का चालान काटा है. मुंबई पुलिस ने एक्टर की लैम्बोर्गिनी कार की तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन लिखा है- 'प्रॉब्लम ये थी कि गाड़ी को गलत दिशा में पार्क किया गया है. आप ये भूल कभी ना करें और ये कभी ना सोचे कि शहजादे ट्रैफिक के नियमो का उल्लंघन कर सकते हैं.'
हालांकि पुलिस ने एक्टर की कार के नंबर प्लेट को ब्लर कर दिया. इसके बावजूद कार के नंबर प्लेट को साफ तौर पर दिखाई दे रही है. मुंबई पुलिस ने जान बूझकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्तिक की फिल्मों का नाम और डायलॉग यूज किये हैं.
बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा हाल ही में सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई है. और कार्तिक अपनी फिल्म शहजादे की सफलता की दुआ मांगने के लिए मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर गए थे. लेकिन मंदिर की कर पार्किंग में गलत साइड में एक्टर ने कार पार्क की थी. जिसकी वजह से एक्टर की गाडी का चालान मुंबई पुलिस ने काटा है.