Close

येलो कलर के नियोन श्रग में बेहद स्टनिंग लगी सोनम कपूर, एक्ट्रेस ने शेयर कीं लेटेस्ट तस्वीरें, हस्बैंड आनंद आहूजा ने भी किया कमेंट (Sonam Kapoor Looks Drop Dead Gorgeous In Yellow Neon Shrug, Anand Ahuja Says- ‘Insane’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन मॉम बनने के बाद एक्ट्रेस का स्टाइल देखते ही बनता है. सोनम के दिलकश लुक्स आज भी फैंस का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में सोनम में सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. नियोन येलो कलर का श्रग पहने पहने हुए सोनम इन तस्वीरों में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.

एक्ट्रेस सोनम कपूर परफेक्ट फैशनिस्टा हैं. उनके लेटेस्ट स्टाइल और फैशन को इस बात के गवाह हैं. सोशल मीडिया पर छाई सोनम की फैशन डायरी प्रोफेशनल मॉडल्स की तरह फैशन गोल देते हैं. चाहे फेस्टिवल लुक्स से  विंटर वियर हो या फिर पैंटसूट हो- सोनम सभी में परफेक्ट बेब लगती हैं.

सोनम कपूर अपने फैशन और स्टाइल से अपने चाहने वालों को अपडेट रखती हैं. और फैंस भी उनके फोटोशूट्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. हाल ही में सोनम ने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज़ को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन दिया, "नाईट आउट फॉर मामा."

लेटेस्ट फोटो में सोनम कपूर लेमन येलो ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को डैवी मेकअप और टरकोइज कलर के ईयरिंग कम्पलीट किया है.

टो-लेंथ, फ्रंट-स्लिट ड्रेस को ब्लैक पैंट के साथ टीमअप किया है. 'सांवरिया' एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा. साथ में सोनम हॉट पिंक कलर का पर्स फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं.

एक्ट्रेस द्वारा इन फोटोज़ को शेयर करते ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं. एक्ट्रेस के फैंस, बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं उनके पति आनंद आहूजा ने इन फोटोज़ पर कमेंट किया. 

एक्ट्रेस द्वारा इन फोटोज़ को शेयर करते ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं. इन तस्वीरों में स्टनिंग लग रही सोनम को देखकर लग रहा है कि वे वीकेंड मूड के लिए रेडी हैं. एक्ट्रेस के फैंस, बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं उनके पति आनंद आहूजा ने इन फोटोज़ पर कमेंट किया.

Share this article