Close

अपने पिंड पहुंचकर कपिल शर्मा ने दोस्तों संग की मूंगफली पार्टी, कॉमेडियन के देसी अंदाज़ पर फ़िदा हुए फैंस (Kapil Sharma visits his Pind, enjoys bonfire with his friends, Fans Shower love on comedian’s Desi style)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Comedy King Kapil Sharma) ने भले ही कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया हो, लेकिन अपनी पंजाब की मिट्टी ही उनका आज भी गहरा जुड़ाव है. उनका अपनी मिट्टी के लिए ये प्यार अक्सर उनके शो में भी नज़र आ जाता है, जहां अमृतसर का ज़िक्र होते ही कपिल इमोशनल हो जाते हैं. इतना ही नहीं फुरसत मिलते ही वो अपने गांव जाना नहीं भूलते. इस बार भी कपिल शर्मा फुरसत मिलते ही अपने पिंड (Kapil Sharma visits his Pind) पहुंचे हैं, जहाँ से उन्होंने अपने दोस्तों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) में बिजी हैं. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकाल कर और काम से ब्रेक लेकर वे अपने पिंड, अमृतसर पहुंचे हैं. कपिल अपने पिंड अकेले नहीं पहुंचे हैं बल्कि पत्नी गिन्नी और दोनों बच्चों के साथ पहुंचे हैं और गाँव की ठंड और मिट्टी का मज़ा ले रहे हैं.

कॉमेडियन ने अमृतसर विजिट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की हैं, जिसमें वो अपने यारों संग समय बिताते और ठंड में बॉन फायर एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. कपिल ने जो दो तस्वीरें शेयर की थीं, उनमें उनके दोस्त और मशहूर सिंगर जस्सी और पिंड के बाकी यार दोस्त ठंडी शाम को बॉन फायर के आगे मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.

चूँकि कपिल आजकल डायट पर हैं, इसलिए फिलहाल उन्होंने ड्रिंक करना भी छोड़ दिया है और नो ड्रिंक पॉलिसी पर चल रहे हैं. इसलिए दोस्तों संग ठंडी गुलाबी शाम को भी उन्होंने मूंगफली पार्टी ही की.

फैंस को कपिल का ये देसी अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है और वे उनकी पोस्ट को लाइक कमेंट कर उनपर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कई फैंस कमेंट कर कपिल से चंदू उर्फ़ चंदन के शो से गायब होने के बारे में सवाल कर रहे हैं. कुछ ने उनसे कपिल शर्मा शो के बारे में भी सवाल किया.

बता दें, कपिल शर्मा जल्दी ही अपनी फिल्म ज्विगाटो में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म नंदिता दास ने डायरेक्ट की है जो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहले ही रिलीज़ हो चुकी है. ज्विगाटो 17 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

Share this article