Close

अपनी अम्मी के लिए घर खरीदेंगे बिग बॉस विनर एमसी स्टेन, फैमिली के साथ फिलहाल रहते हैं किराए के घर में (‘Bigg Boss 16’ winner MC Stan will buy a house for his mother, His family still live in a rented apartment)

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' के विनर एमसी स्टेन (Bigg Boss 16 Winner MC Stan) फिलहाल हर किसी के दिलोदिमाग़ पर छाए हुए हैं. खुद एमसी स्टेन की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. खुद को बस्ती का हस्ती कहने वाले स्टेन की जैसे तक़दीर ही पलट गई है.

स्टेन (MC Stan) का जन्म पुणे के एक चाल में हुआ था. उनका जन्म काफी गरीबी में बीता. परिवार के लिए दो टाइम की रोटी जुटाना भी मुश्किल था. एमसी स्टेन का सपना बचपन से ही एक सिंगर बनने का था. उन्होंने महज 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. इसके बाद बड़े भाई के कहने पर वो रैपर बने और अब वो हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं.

एमसी स्टेन सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह करोड़ों तो रहे ही रहे हैं और अब बिग बॉस को ट्रॉफी जीत कर वे और पॉपुलर हो गए हैं. हालांकि उनकी जीत पर कई तरह के सवाल उठाए गए और ये भी कहा गया कि वे जीत के हकदार नहीं हैं. लेकिन एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो और लड़के को गरीबी और झुग्गी से निकलकर कामयाबी के इस लेवल पर पहुंचते देख खुश है.

बिग बॉस विनर के तौर पर स्टेन को ट्रॉफी के अलावा एक चमचमाती कार और 31 लाख रुपये भी मिले हैं और अब स्टेन ने बताया है कि उनकी दिली ख्वाहिश (MC Stan's dreams for his Ammi) है कि वे अपनी अम्मी के लिए घर बनाएं. हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि वे बिग बॉस के प्राइज़ मनी का क्या करेंगे तो स्टेन बोले, "मैं अम्मी के लिए घर खरीदना चाहता हूँ." स्टेन ने बताया, "हम अब भी किराए के मकान में रहते हैं. इसलिए मैं अब चाहता हूं कि अम्मी के लिए एक घर बनाऊं." स्टेन कहते हैं कि आज मैं जो कुछ भी हूँ, अम्मी की दुआओ की वजह से हूँ. उन्हीं के आशीर्वाद से मैं ये शो जीत पाया हूँ.

बता दें कि एमसी स्टेन अम्मी और अब्बू से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "अम्मी अब्बू से मुझे इतना प्यार है कि शब्दों में नहीं बयान कर सकता. उनके लिए मैं कितना भी कर लूँ कम ही होगा. मैं तो चाहता हूँ कि मेरी मौत उनसे पहले हो. मैं उनसे पहले मरूं." इसके अलावा स्टेन एक सपना है कि वो रैप और हिंदी भाषा को दुनिया के हर कोने में ले जाएँ.

Share this article