Close

#Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: शादी की अनसीन फोटो में दिखी दुल्हन बनी कियारा आडवाणी बहुत खुश और सिद्धार्थ मल्होत्रा लगे डैपर दूल्हा, वायरल हुई तस्वीरें (Kiara Advani Is Happiest Bride, Sidharth Malhotra Dapper Dulha In Unseen Wedding Pics)

बॉलीवुड के लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, जैसलमेर (राजस्थान) के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं. लेकिन अभी कभी न्यूली वेडस कपल की शादी की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

न्यूली वेड्स कपल की शादी की नई और अनदेखी तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. इन नई और अनदेखी तस्वीरों को देखकर सिड और कियारा के फैंस इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कपल अपनी शादी में कितना एन्जॉय किया है.

हाल ही में सिड के फैन क्लब पेज की तरफ से न्यूली वेड्स कपल की शादी की नई और अनसीन फोटोज़ शेयर की गईं हैं. इन तस्वीरों में सिड और कियारा, फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और मेहमानों के साथ खुशी- ख़ुशी पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों से फैंस ये भी अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कपल  में गेस्ट के साथ अपनी खुशीको सेलिब्रेट करते हुए दिखाई  दे रहे हैं.

7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे सिड और कियारा की शादी में केवल कपल के क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स को ही आमंत्रित किया गया था.

अपनी शादी में कियारा ने इंडस्ट्री के मोस्ट पॉप्युलर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया पिंक कलर का लंहगा पहना था. साथ में एक्ट्रेस ने कस्टमाइज़्ड कलीरे पहने. दूल्हा बने सिड  क्रीम शेरवानी और धोती में बहुत हैंडसम नजर आ रहे थे.

 बता दें कि 12 फरवरी को सीड और कियारा ने मुंबई में अपनी सेलेब्स फ्रेंड्स और कलीग्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा था, जिसमें इंडस्ट्री के अधिकतर लोग शामिल हुए. आलिया भट्ट, नीतू कपूर, अजय देवगन- काजोल, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर सहित अनेक स्टार्स ने वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की.

Share this article