बेशक बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे की कई मशहूर अभिनेत्रियां अपनी एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक्टिंग करके ये एक्ट्रेसेस मोटी कमाई करती हैं, लेकिन एक्टिंग ही उनकी कमाई का एकमात्र ज़रिया नहीं है, क्योंकि वो पैसे कमाने के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म की मदद भी ले रही हैं. आइए जानते हैं हिना खान से लेकर दीपिका कक्कड़ तक, आखिर टीवी की ये अभिनेत्रियां एक्टिंग के अलावा किस प्लेटफॉर्म के ज़रिए अच्छी खासी इनकम पाती हैं.
दीपिका कक्कड़
'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भले ही वो इस समय एक्टिंग से दूर हैं, बावजूद इसके उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है. बता दें कि एक्ट्रेस 'दीपिका की दुनिया' नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उस पर व्लॉगिंग करती हैं. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day: ‘तूने इस फकीर को जीना सिखा दिया’- करण कुंद्रा ने अपने लेडी लव तेजस्वी को खास अंदाज़ में किया वैलेंटाइन विश, लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट (‘Tune is fakir ko jeena sikha diya’- Karan Kundrra wishes his lady love Tejasswi on Valentine’s Day, Writes heartfelt note)
हिना खान
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा बनकर लोगों के दिलों को जीतने वाली हिना खान घर-घर में मशहूर हैं. बेशक एक्टिंग से हिना खान तगड़ी कमाई तो करती ही हैं, लेकिन वो अपने यूट्यूब चैनल से भी मोटी रकम कमा लेती हैं. उन्होंने अपने नाम से ही यूट्यूब चैनल बनाया है.
तेजस्वी प्रकाश
'नागिन 6' की खूबसूरत नागिन और 'बिग बॉस 15' की विनर तेजस्वी प्रकाश को भला कौन नहीं जानता है. तेजस्वी भी यूट्यूब प्लेटफॉर्म के ज़रिए अच्छी कमाई कर लेती हैं. एक्ट्रेस ने भी अपना एक यूट्यूब चैनल बना रखा है, जो फैन्स के बीच पॉपुलर है.
एरिका फर्नांडिस
'कसौटी ज़िंदगी की 2' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे सीरियल्स में अपने किरदारों के लिए मशहूर एरिका फर्नाडिस टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. एरिका भी अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उनका यह चैनल उन्हीं के नाम पर है.
देवोलीना भट्टाचार्जी
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी कुछ समय पहले ही शहनवाज शेख के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. एक्ट्रेस फिलहाल किसी सीरियल में नज़र नहीं आ रही हैं, लेकिन वो व्लॉगिंग पर खासा ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस 'देवोलीना भट्टाचार्जी द ओएमजी गर्ल' के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. यह भी पढ़ें: दोबारा कभी शादी नहीं करेंगे शालीन भनोट, इस वजह से एक्टर ने लिया लाइफटाइम सिंगल रहने का फैसला (Shalin Bhanot Will Never Marry Again, Because of This Actor Decided to Remain Single for Lifetime)
रुबीना दिलैक
'बिग बॉस 14' की विनर और टीवी की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलैक वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए अच्छी कमाई भी कर लेती हैं. इसके अलावा भी रुबीना ने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है, जिस पर वो अपनी लाइफ से जुड़ी काफी दिलचस्प चीज़ें शेयर करती रहती हैं.