फैंस अपने चाहने वाले स्टार्स से इतना प्यार करते हैं कि जहां भी वे मिल जाएं उन पर अपना प्यार लुटाने को कोई मौका नहीं छोड़ते. सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फीमेल फैन जबर्दस्ती आदित्य रॉय कपूर को किश करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन एक्टर ने बड़ी शालीनता के साथ इस तरह से हैंडल किया कि फीमेल फैन उन्हें किस न पाए. फीमेल फैन की इस हरकत से गुस्साए नेटीजेंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई.
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट, जिसका नाम है- द नाइट मैनेजर, के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वे एक बार फिर एवरग्रीन एक्टरअनिल कपूर के साथ नज़र आ रहे हैं. जासूसी थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म का प्रीमियर 17 फरवरी को हॉटस्टार और डिज्नी पर रिलीज़ होगा. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है.
आदित्य रॉय द नाइट मैनेजर का प्रमोशन करके लौट रहे थे, तभी एक फीमेल फैन ने एक्टर को जबर्दस्ती किस करने की कोशिश की, लेकिन आदित्य ने बड़ी शालीनता और समझदारी इस स्थिति को टैकल किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो को पैपराज़ी अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में पहले तो फीमेल फैन आदित्य को सेल्फी लेने के लिए एप्रोच करती हुई दिखाई देती हैं. आदित्य मजबूरन उन्हें साथ सेल्फी लेते हैं. सेल्फी के बाद फीमेल फैन आदित्य के गाल पर फोर्सफुली किस करने को किस करने की कोशिश करती है. फैन जबर्दस्ती उनके गले में हाथ डालने का ट्राई करती हैं. लेकिनआदित्य किसी तरह से मैनेज करते हुए फीमेल फैन से दूर जाते हैं और फिर से फीमेल फैन उनेह किस करने का ट्राई करती हैं.
हालाँकि इस सारी घटना को एक्टर ने ग्रेसफुली हैंडल किया और फीमेल फैन से दूरी बनाए रखी, फीमेल फैन से किस करवाने से इंकार कर दिया, पर इस सारी घटना के दौरान वे बड़ी सौम्यता के साथ मुस्कुराते रहे और अपनी असहजता को आदित्य ने बड़े धैर्य के साथ छिपा लिया।
वायरल हुए इस वीडियो को देखकर नेटीजेंस बुरी तरह से फीमेल फैन को खरी खोटी सुना रहे हैं. किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है ये हैरसमेंट ठीक नहीं है. किसी को जबरदसरी किस करना सही नहीं है. तो किसी ने लिखा है कि यदि किसी एक्ट्रेस के साथ किसी आदमी ने ऐसा किया होता तो उसे अभी तक molest@tion, का आरोप लग चुका होता और फेमिनिस्ट लोगों ने अभी मोर्चा निकाल दिया होता.