Link Copied
कुकुम्बर मिंट चीज़ बाइट (Cucumber Mint Cheese Bite)
सामग्री
8-10 ककड़ी के स्लाइस (पतले और गोलाई में कटे हुए)
ब्रेड की 2 स्लाइस
2-2 टेबलस्पून हरी चटनी और क्रीम चीज़
चाट मसाला स्वादानुसार
विधि
ब्रेड के किनारे निकालकर राउंड कटर से गोलाई में काट लें.
गोल ब्रेड की स्लाइस पर पहले चीज़ क्रीम, हरी चटनी लगाएं, ककड़ी की स्लाइस रखकर फिर हरी चटनी डालें.
चाट मसाला बुरककर चीज़ क्रीम डालें और सर्व करें.
यह भी पढ़ें: चिली कोरियंडर पनीर (Chilli Coriander Paneer)