Close

वैलेंटाइन डे: फिल्म के सेट पर अपना दिल हार बैठे बॉलीवुड के ये सितारे, फिर सात जन्मों के लिए थामा एक-दूजे का हाथ (Valentine’s Day: These Bollywood stars Fell in Love on sets of the film, then Got Married)

बॉलीवुड के कई कपल्स अपने फैन्स को कपल्स गोल देते हैं और उनकी लव स्टोरी भी लोगों के लिए प्रेरणादायी है. बॉलीवुड की कई जोड़ियों को फिल्मों के सेट पर प्यार हुआ और उन्होंने अपने प्यार को मुकम्मल करने के लिए अपने प्यार से शादी भी कर ली. वैलेंटाइन डे के इस खास अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कपल्स के बारे में, जो फिल्मों के सेट पर अपना दिल हार बैठे और उन्हें एक-दूजे से प्यार हो गया. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करके वो सात जन्मों के लिए हमसफर बन गए. आइए नज़र डालते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही जोड़ियों पर...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए हैं. बताया जाता है कि सिड और कियारा की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन गए हैं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने शाहिद या सैफ को नहीं, बल्कि इस शख्स को माना था अपना सोलमेट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena Kapoor Considered This Man as Her Soulmate, Not Shahid or Saif, You Will be Shocked to Know)

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की मुलाकात 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा. कपल ने अप्रैल 2022 में शादी कर ली और नवंबर आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी से भला कौन वाकिफ नहीं है. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2013 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट से हुई थी. करीब 6 साल की डेटिंग के बाद रणवीर और दीपिका सात जन्मों के बंधन में बंध गए.  

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शादी के कई साल बाद भी अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात फिल्म 'गुरु' के सेट पर हुई थी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. इसके बाद उन्होंने 10 अप्रैल 2007 को शादी कर ली. कपल ने 'उमराव जान' और 'धूम 2' जैसी फिल्मों में काम किया है.

रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाने वाले रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. दोनों की मुलाकात साल 2003 में 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी और यहीं से उनकी नज़दीकियां बढ़ी थी. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली.

सैफ अली खान-करीना कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद करीना कपूर की लाइफ में सैफ अली खान की एंट्री हुई थी. करीना की मुलाकात सैफ अली खान के साथ फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और दो साल की डेटिंग के बाद कपल ने साल 2012 में शादी कर ली.

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पहली बार फिल्मफेयर मैगजीन के लिए एक शूट के दौरान मिले थे. ट्विंकल से मिलते ही अक्षय को उन पर क्रश हो गया था, लेकिन दोनों के बीच प्यार के खूबसूरत सिलसिले की शुरुआत साल 1999 में फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसके बाद कपल शादी करके सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गया.

अजय देवगन-काजोल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के कपल अजय देवगन और काजोल का प्यार भी फिल्म की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था. दरअसल, दोनों की मुलाकात 1995 में आई फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी. करीब चार साल तक कपल ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 1999 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. यह भी पढ़ें: शादी की रस्मों के दौरान सिद्धार्थ ने छुए अपनी दुल्हनियां कियारा के पैर, बिदाई की रस्म के दौरान खुद भी रो पड़े थे सिद्धार्थ, फैंस लुटा रहे हैं सिड पर प्यार (Sidharth Malhotra touched wife Kiara Advani’s feet during wedding ceremony, Sid’s Gesture During Bidai Ceremony Wins Hearts)

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की मुलाकात पहली बार साल 1970 में पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई थी. हालांकि उस दौरान दोनों की मुलाकात कैजुअल थी और एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ. उसके बाद कपल शादी के बंधन में बंध गया.

Share this article