बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने साल 2018 में उस वक्त सबको हैरान कर दिया था, जब अचानक उन्होंने अपनी शादी की गुड न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी. फेमिना मिस इंडिया का टाइटल अपने नाम करने वाली नेहा धूपिया ने 5 साल पहले एक्टर अंगद बेदी से शादी रचाई थी. दोनों की शादी बहुत सादगी से गुरुद्वारे में संपन्न हुई थी और अब दोनों दो बच्चों के प्राउड पैरेंट्स भी बन चुके हैं. हालांकि शादी के 5 साल बाद एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने बेहद मुश्किल हालात में नेहा संग शादी रचाई थी और उस दौरान उनकी माली हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी.
बेशक, नेहा धूपिया और अंगद बेदी की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है और फैन्स भी बॉलीवुड के इस कपल को खूब पसंद करते हैं. हालांकि जब दोनों की शादी हुई थी, तब एक्टर की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी. एक हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने किस स्थिति में नेहा संग सात फेरे लिए थे. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने शाहिद या सैफ को नहीं, बल्कि इस शख्स को माना था अपना सोलमेट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena Kapoor Considered This Man as Her Soulmate, Not Shahid or Saif, You Will be Shocked to Know)
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अंगद बेदी ने बताया कि बहुत से लोग कहते हैं कि शादी से पहले अच्छी तरह से सेटल होना चाहिए और पास में बहुत पैसा होना चाहिए. वहीं एक्टर का मानना है कि जब आप किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो वो हो जाता है. एक्टर ने खुलासा किया कि जब उन्होंने नेहा धूपिया से शादी की थी तो उनके पास पैसे नहीं थे. एक्टर ने बताया कि शादी के दौरान उनके पास महज 3 लाख रुपए थे.
अंगद ने बताया कि उनके पिता एक लेजेंड हैं और उनका जन्म राज करने के लिए हुआ था, लेकिन जो कुछ था सब पिता का था और वो आर्थिक, भावनात्मक व मानसिक रुप से अपने दम पर कुछ भी नहीं थे. हालांकि एक्टर को महसूस हुआ कि अगर नेहा धूपिया उनके साथ हैं तो फिक्र करने की कोई बात नहीं है, सब अच्छे से हो जाएगा. अंगद अपने पैरेंट्स को भी इस बात का क्रेडिट देते हैं कि वो जिस आर्थिक स्थिति में थे, उसके बाद भी सब कुछ ठीक से हो गया.
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो अंगद को नेहा पहली ही नज़र में काफी पसंद आ गई थीं, लेकिन उस दौरान नेहा की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं था. बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात जिम में हुई थी. जब अंगद ने उन्हें प्रपोज़ किया तो नेहा ने उनके प्रपोज़ल को ठुकरा दिया. हालांकि उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को समझने की कोशिश की और फिर दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया.
उसके बाद नेहा और अंगद ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और शादी से पहले एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थीं. जब यह बात उनके घरवालों को पता चली तो वो काफी नाराज़ हो गए, लेकिन फिर उन्होंने बात को समझा और दोनों की शादी कराने का फैसला किया. अंगद और नेहा ने मई 2018 में शादी कर ली. शादी के कुछ महीने बाद ही नेहा ने बेटी मेहर को जन्म दिया और उसके बाद वो बेटे गुरिक की मां बनीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंगद जल्ह ही आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' में नज़र आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन, शबाना आजमी और सैयामी खेर जैसे कलाकार दिखाई देंगे. इसके अलावा एक्टर के पास दो और प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है. यह भी पढ़ें: #Sidharth-Kiara Reception: वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैक ड्रेस पहनने और मांग में सिंदूर न लगाने पर कियारा आड़वाणी हुई ट्रोल (Kiara Advani Gets Trolled For Wearing A Black Dress And Ditching ‘Sindoor’ At Her Wedding Reception)
उधर, कहा जा रहा है कि नेहा और अंगद जल्द ही चेतन भगत द्वारा लिखी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नज़र आएंगे. फिल्म की कहानी एक कपल और उनके रिलेशनशिप पर आधारित है, जो लॉकडाउन में साथ रहते हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'अ थर्सडे' में देखा गया था, जिसमें नेहा धूपिया के साथ यामी गौतम और अतुल कुलकर्णी नज़र आए थे.