बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस सनी लियोन ने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की है. ये फैमिली फोटो एक्ट्रेस के क्यूट और ट्विन्स बच्चों अशर और नूह के जन्मदिन के मौके की हैं. 5 फरवरी को सनी लियोन के ट्विन्स बच्चों का जन्मदिन था. एक्ट्रेस के ट्विन्स बच्चे पांच साल के हो गए हैं. बच्चों के जन्मदिन के मौके पर सनी ने अपने पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों के साथ तस्वीर क्लिक की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के जुड़वां बच्चे नोह और अशर पांच साल के हो गए हैं. बच्चों के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है. एक्ट्रेस ने एक फैमिली फोटो शेयर की है. इस फैमिली फोटो में उनके पति डेनियल वेबर, एक्ट्रेस और तीनों बच्चे हैं. इस प्यारी फैमिली फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने जुड़वां बच्चों को 'लिटिल एंजल' और 'ईश्वर की ओर से दिया गया उपहार' कहा.
इस फैमिली फोटो में सनी वाइट कलर के स्लीवलेस फ्लोरल आउटफिट में नज़र आ रही हैं, साथ में एक्ट्रेस ने मैचिंग के इयरिंग्स पहने हुए हैं. बालों को खुला रखा है और रेड कलर की हाई हील्स पहनी हुई हैं. जबकि डेनियल ने भी सनी से मैच करती हुई वाइट कलर की शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक शूज पहने हुए हैं. कपल के दोनों बच्चे वाइट कलर की पोलो टी शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और बेटी निशा फ्रॉक में प्यारी लग रही है.
एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. डिजाइनर हितेंद्र कपोपारा ने रेड क्ले के हार्ट वाले इमोजी बनाकर पोस्ट किए हैं. किसी फैन ने बहुत खूबसूरत फैमिली मैडम लिखा है तो किसी ने जन्मदिन मुबारक हो लिटिल एंजल! काश मैं आप दोनों के साथ व्यक्तिगत रूप से बर्थडे सेलेब्रेट कर पाता.
बहुत सारे फैंस ने इस फैमिली पर हार्ट वाले इमोजी बनाकर नूह और अशर को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं.