नवाज़ुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों पत्नी आलिया सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Wife Aliya) के साथ चल रहे अपने घरेलू विवाद को लेकर न्यूज़ में बने हुए हैं. पत्नी से उनका विवाद इतना बढ़ गया है कि उन्हें घर छोड़कर कई दिनों से होटल में रहना पड़ रहा है. इन्हीं झगड़ों के बीच कल आलिया ने नवाज़ुद्दीन के साथ हुई बहस की एक वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी जिसमें नवाज़ुद्दीन घर के गेट के बाहर खड़े नज़र आ रहे थे और पत्नी आलिया की बातों का जवाब दे रहे थे, जिसे आलिया ने गुप चुप रिकॉर्ड करके इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था. ये वीडियो (Nawazuddin Siddiqui Video) कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
अब इस वीडियो पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएक्शन सामने आया है. कंगना नवाज़ुद्दीन के सपोर्ट में उतरी हैं और उनकी वाइफ आलिया पर जमकर भड़क गई हैं. उन्होंने एक्टर की पत्नी को लताड़ते हुए सोशल मीडिया पर कई बातें लिखी हैं.
नवाज साहब को उनके घर के बाहर ऐसे बेइज्जत किया जा रहा है
कंगना ने नवाज़ुद्दीन को सपोर्ट करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट लिखे हैं. पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा- "इतना दुख हो रहा है ये सब देख के…नवाज साहब को उनके घर के बाहर ऐसे बेइज्जत किया जा रहा है. उन्होंने अपना सब कुछ फैमिली को दे दिया, कई साल रेंट पर रहे, तनु वेड्स शेरू की शूट पर रिक्शा से आते थे… पिछले साल ही उन्होंने ये बंगला खरीदा था और अब उनकी एक्स वाइफ इसे लेने आई है… बहुत दुख हो रहा है ये सब देखकर."
क्या बदमाशी है, ये सब देखकर रोने का मन कर रहा है
अपनी पोस्ट में कंगना ने आगे लिखा कि, ‘नवाज साब ने आज तक जो भी कामया था अपने भइयो को दे दिया. एक्स वाइफ जिसे उन्होंने कई साल पहले तलाक दे दिया था, उसके साथ वो बच्चों की को पेरेंटिंग कर रहे थे. उसके लिए भी उन्होंने मुंबई में एक फ्लैट भी खरीदा, फिर उन्होंने अपनी मां के लिए भी एक बंगला खरीदा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुझसे घर को डिजाइन करने के लिए टिप्स लिए, हम बहुत एक्साइटेड थे. हमने एक साथ घर में हाउस पार्टी की थी. मैं उनकी एक्स वाइफ से कभी नहीं मिली, अब अचानक उनकी एक्स वाइफ ने बंगले पर कब्ज़ा कर लिया और उन्हें अंदर नहीं आने दे रही हैं… मैंने अभी देखा कि वो सड़क पर खड़े है और वो इतने बड़े स्टार का वीडियो बना रही है.. क्या बदमाशी है ये, इसे देखकर रोने का मन कर रहा है…एक्टिंग जॉब से पैसा कमाना आसान नहीं है, एक्टर बहुत मेहनत करते हैं. वो कैसे घर पर अपना हक जमा सकती है और उन्हें घर से बाहर रखने का फैसला कर सकती है?"
वो नवाज़ साहब को इस तरह धमका नहीं सकती
कंगना ने आगे लिखा, "मैं रिलेटेड ऑफिसर से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि उसे तुरंत उसके अपार्टमेंट भेजा जाए जो नवाज ने उसके लिए एवरेस्ट अपार्टमेंट में लिया है. वह वहां से उसका जो भी कानूनन हक बनता है, वो मांग सकती है. वह नवाज़ की बूढ़ी मां को इस तरह से धमका नहीं सकती हैं जो अभी बंगले के अंदर बंद हैं और बेटे का इंतजार कर रही हैं. और उनके बेटे जो उस बंगलो के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. उनकी एक्स वाइफ ने बंगले के गेट पर ताला लगा दिया है, जबकि कई साल पहले उनका तलाक हो गया था. अब उसका प्रॉपर्टी पर कोई अधिकार नहीं है. वह इस तरह से सीक्रेटली बातचीत का वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम नहीं कर सकती, ताकि वो दोबारा वहां आने में भी डरें. यह बहुत गलत है."
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास अभी अच्छी फिल्में हैं, जिसमें ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘बोले चूड़ियां’ और ‘अफवाह’ जैसी फिल्में शामिल हैं.