Close

टीवी की इन एक्ट्रेसेस को मिला प्यार में धोखा, अपने पतियों पर लगा चुकी हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप (These TV Actresses Got Cheated in Love, Have Made Allegations of Extramarital Affair on their Husbands)

छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियों ने पहले प्यार किया और फिर अपने पार्टनर के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गईं. शादी के बाद कुछ समय तक उनकी मैरिड लाइफ में सब कुछ हैप्पी-हैप्पी रहा, लेकिन फिर किसी न किसी वजह से कुछ कपल्स के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी. हद तो तब हो गई जब टीवी की कई एक्ट्रेसेस को शादी के बाद धोखा मिला और पतियों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स ने उनकी शादीशुदा ज़िंदगी को तबाह कर दिया. आइए एक नज़र डालते हैं टीवी की उन एक्ट्रेसेस पर, जिन्होंने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया और अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया.

राखी सावंत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इन दिनों राखी सावंत अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में राखी सावंत ने आदिल पर मारपीट करने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, फिलहाल आदिल खान जेल में हैं. यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं- मेरे न्यूड वीडियोज़ बेचे, मुझे फिज़िकली टॉर्चर किया (Rakhi Sawant Made Serious Allegations Against Husband Adil Durrani, Said- Sell My Nude Videos, Physically Tortured Me)

निशा रावल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस निशा रावल ने साल 2021 में अपने पति करण मेहरा के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस ने पहले तो उन पर मारपीट का आरोप लगाया था, लेकिन फिर बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने मीडिया को बताया था कि करण का उनकी को-स्टार के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.

चारू असोपा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस चारू असोपा अपने पति राजीव सेन से अलग रह रही हैं और तलाक लेने वाली हैं. चारू ने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के साथ-साथ कई आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस की मानें तो जब भी राजीव उनसे लड़ाई करते थे तो अचानक गायब हो जाते थे या फिर दिल्ली चले जाते थे, जहां उनका किसी से अफेयर चल रहा था.

रश्मि देसाई

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने को-स्टार नंदीश सिंह संधू को दिल दे बैठी थीं और उनसे शादी भी कर ली, लेकिन दोनों की शादी 4 साल बाद तलाक पर आकर खत्म हो गई. दरअसल, रश्मि ने अपने पति नंदीश पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था और कहा जाता है कि इसी वजह से दोनों अलग हो गए. यह भी पढ़ें: शादी से पहले, पहली बार सार्वजानिक रूप से एक साथ नज़र आए दलजीत कौर और उनके मंगेतर निखिल पटेल, बेटे जेडन के साथ विदेश में रहेंगी एक्ट्रेस (Dalljiet Kaur-Fiance Nikhil Patel Make First Public Appearance Ahead Of Wedding)

बरखा बिष्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता के साथ शादी की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, जिसके चलते दोनों रह रहे हैं. कहा जाता है कि इंद्रनील की बंगाली एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से उनकी पत्नी बरखा ने उनसे अलग होने का फैसला किया है.

Share this article