Close

फर्श पर बैठकर चॉकलेटी ड्रेस में बिजली गर्ल पलक तिवारी ने गिराई बिजलियां, तो सोशल मीडिया पर वाक़ई लग गई आग… (Palak Tiwari Slays In A Chocolate Brown Bodycon Dress As She Poses For Latest Photoshoot, Fans Call Her Miss World)

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की लाड़ली (daughter) इन दिनों अपनी मां की ही तरह क़हर बरपा रही हैं. मां दिन ब दिन जवान होती जा रही हैं और पलक (Palak Tiwari) दिन ब दिन हॉट. पलक सोशल मीडिया (social media) पर काफ़ी एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने अपने पेज पर अपने लेटेस्ट फ़ोटोशूट की कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं. बस फिर क्या था, पिक्चर्स (pictures) पोस्ट होते ही ये तेज़ी से वायरल हो गई और हों भी क्यों न आख़िर पलक ने इतने हॉट पोज़ जो दिए हैं.

पलक ने इनमें चॉकलेटी कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहना है और वो लग रही हैं कमाल. उनका मेकअप और खुले बाल उनके लुक को काफ़ी एन्हैन्स कर रहे हैं और पलक ने पोज़ भी काफ़ी सिज़लिंग दिए हैं.

इन तस्वीरों में पलक फर्श पर बैठी दिख रही हैं और सेक्सी अदाओं से सबको दीवाना बना रही हैं. फैंस उनकी काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं और उनके लिए फायर के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

कोई यूज़र उनको क्यूट कह रहा है तो किसी ने कहा तुम मिस वर्ल्ड बन सकती हो… एक ने तो कमेंट किया कि काश इन पिक्चर्स को एक से ज़्यादा बार लाइक करने का ऑप्शन होता.. अन्य ने लिखा न्यू क्रश…

हालांकि इन प्यारे लमेंट्स के बीच भी एक यूज़र पलक को स्किनी शेम करने से बाज़ नहीं आया. उसने लिखा- सूखी रोटी को कौन देखता है… ये पहली बार नहीं है जब पलक को इस तरह बॉडी शेम किया गया. कई बार उनको कुपोषित, हड्डी और न जाने क्या-क्या कहा गया जिस पर उनकी मां श्वेता तिवारी ने मुंह तोड़ जवाब भी दिया था और ये भी बताया था कि पलक का आत्मविश्वास इस तरह की बातों से डगमगा जाता था और वो आकार मुझसे पूछती भी थी कि क्या वो वाक़ई कुपोषित हैं? इस पर श्वेता ने कहा कि मैंने उसे समझाया तुम्हारी उम्र के हिसाब से तुम्हारी बॉडी परफेक्ट है, जब तुम मेरी उम्र में आओगी तब उसी हिसाब से बॉडी शेप लेगी, इसलिए इन बातों से आहत होने की ज़रूरत नहीं.

इन पिक्चर्स को देखकर लग रहा है कि पलक को मां की बातें समझ में आ गई, क्योंकि वो काफ़ी बोल्ड और कॉन्फ़िडेंट नज़र आ रही हैं और यही कॉन्फ़िडेन्स उनको इतना खूबसूरत और खास बना रहा है.

Share this article