Close

शादी की रस्मों के दौरान सिद्धार्थ ने छुए अपनी दुल्हनियां कियारा के पैर, बिदाई की रस्म के दौरान खुद भी रो पड़े थे सिद्धार्थ, फैंस लुटा रहे हैं सिड पर प्यार (Sidharth Malhotra touched wife Kiara Advani’s feet during wedding ceremony, Sid’s Gesture During Bidai Ceremony Wins Hearts)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली मिसेज़ मल्होत्रा बन चुकी हैं. दोनों लवबर्ड की अब एक दूसरे की लाइफ में परमानेंट बुकिंग हो चुकी है. 7 फरवरी राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सिड और कियारा ने शादी रचाई और फिलहाल दोनों की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जब यानी 9 फरवरी वे दिल्ली में उनका वेडिंग रिसेप्शन (Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding reception) हुआ और अब धीरे धीरे इनकी शादी से जुड़ी कई इंटरेस्टिंग डिटेल्स सामने आ रही हैं जो फैंस का दिल जीत रही हैं. अब खबर आई है कि शादी की रस्मों के दौरान सिद्धार्थ ने कियारा के पैर छुए थे.

सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग में कई बातें अनोखी हुई. दूल्हे राजा सिद्धार्थ ने अपनी दुल्हनियां के नाम की मेहंदी हाथों में लगाई और उसे जमकर फ्लॉन्ट भी किया, जिसके लिए सिद्धार्थ की जमकर तारीफें भी हो रही हैं. और अब शादी से जुड़ी ताजा न्यूज़ के अनुसार शादी की रस्मों (Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding rituals) के दौरान भी सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा किया था कि मंडप में मौजूद सभी लोग उनसे इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह सके.


दरअसल शादी की एक रस्म के अनुसार शादी के दौरान दुल्हन अपने दूल्हे के पैर छूती है. लेकिन सिड और कियारा की शादी में जब कियारा ने सिद्धार्थ के पैर छूए तो सिद्धार्थ ने भी पलटकर उनके पैर छू लिए. उन्होंने ऐसा अपनी दुल्हन को ये जताने के लिए किया कि अब हम दोनों बराबर हैं, कोई बड़ा या छोटा नहीं है और हम दोनों ही एक दूसरे का सम्मान करेंगे.

इसके अलावा उनकी शादी से जुड़ी एक और बेहद इमोशनल अपडेट सामने आई थी. दरअसल शादी की रस्मों के दौरान कियारा की मां और भाई इमोशनल हो गए थे हर उनकी आंख भर आई थी. ये देखकर सिद्धार्थ भी इमोशनल हो गये थे. इतना ही नहीं उन्होंने इस पल अपनी सास, साले और कियारा को संभाला और उनसे कहा कि वो कियारा का पूरा ध्यान रखेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के दौरान सिद्धार्थ ने कियारा की फैमिली को घर के बड़े बेटे की तरह संभाला. उनका ये जेश्चर देखकर वहां मौजूद सभी इमोशनल हो गए और सिद्धार्थ ने सबका दिल जीत लिया.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर में अपनी ड्रीमी वेडिंग के बाद बीती रात दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा ने पूरी तरह से मीडिया से दूरी बनाए रखी. इसके बाद 12 फरवरी यानी कि इस रविवार को होस्ट किया जाएगा.

Share this article