टीवी के फेमस शो 'भाबीजी घर पर हैं' में गोरी मेम का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. करीब पांच साल तक भाबीजी का किरदार निभाने वाली सौम्या अपने कॉमिक स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वो पिछले काफी समय से शो से नदारद हैं, बावजूद इसके उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने साथ घटी एक घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि एक बार सड़क पर एक लड़के उनकी मांग में सिंदूर भर दिया था. आइए जानते हैं ये पूरा किस्सा...
इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि सौम्या टंडन का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था, लेकिन वो उज्जैन में पली-बढ़ी हैं. उस दौरान उन्हें कई बार छेड़खानी का सामना भी कपना पड़ा और इसका डर उन्हें अब भी सताता रहता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सौम्या ने बताया कि उज्जैन में बड़े होने के दौरान वो छेड़खानी जैसी कई घटनाओं से गुज़र चुकी हैं. यह भी पढ़ें: शादी से पहले, पहली बार सार्वजानिक रूप से एक साथ नज़र आए दलजीत कौर और उनके मंगेतर निखिल पटेल, बेटे जेडन के साथ विदेश में रहेंगी एक्ट्रेस (Dalljiet Kaur-Fiance Nikhil Patel Make First Public Appearance Ahead Of Wedding)
इंटरव्यू में 38 वर्षीय एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार ऐसा हुआ कि एक व्यक्ति उनके सामने आया और अपनी बाइक रोक दी. बाइक रोकते ही शख्स ने सीधे उनके माथे पर सिंदूर लगा दिया. एक्ट्रेस की मानें तो सर्दियों के मौसम में एक रात वो अपने घर वापस आ रही थीं, तभी रास्ते में एक शख्स ने बाइक रोकी और उनकी मांग में सिंदूर भर दिया. इसके बाद वो वहां से चलता बना.
इसके अलावा एक और घटना का ज़िक्र करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी साइकिल से स्कूल से वापस आ रही थीं, तभी एक लड़के ने उन्हें अपनी बाइक से ओवरटेक किया और वो साइकिल से गिर पड़ी थी, जिसके चलते उनके सिर में चोट लग गई थी. बाइक सवार उन्हें उसी हालत में छोड़कर वहां से भाग गया, जिसके बाद उनकी मां उहें अस्पताल ले गईं. इतना ही नहीं कई बार तो मनचले सड़क पर उनका पीछा करने लगते थे और चिट्ठियां फेंकते थे.
सौम्या की मानें तो एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए जब वो मुंबई आईं और ऑडिशन देना शुरु किया तो गोरे रंग के कारण कई बार उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा. उन्होंने बताया कि जब वो ऑडिशन देती थीं तो लोग कहते थे कि आप इंडियन वहीं हैं, इसलिए उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया गया.
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की है, जो पेशे से एक बैंकर हैं. शादी से पहले करीब 10 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और साल 2016 में उन्होंने सात फेरे लिए. शादी के बाद साल 2019 में सौम्या ने बेटे को जन्म दिया और फिलहाल वो अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस-16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने की सगाई, शादी के बाद मार्च में बेटे के साथ विदेश जाएंगी (Bigg Boss-16 Contestant Shalin Bhanot’s Ex-wife Dalljiet Kaur Gets Engaged, To Move Abroad With Son After Marriage in March)
गौरतलब है कि सौम्या टंडन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखती हैं. खासकर अपनी फैमिली को वो लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं. सौम्या ने साल 2020 में 'भाबीजी घर पर हैं' शो को छोड़ दिया था, जिससे उनके फैन्स काफी निराश हुए थे.