Close

भारत के ग्लोब पर चलते नज़र आए अक्षय कुमार तो भड़के नेटीजन्स, बोले- घमंडी इंसान, भारत माता पर लात कैसे रखा (Akshay Kumar Brutally Trolled for Walking on India`s map In A Video, Netizens Ask- ‘Bharat Mataa pe Laat Kaise Rakha’)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी (Selfiee) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का गाना 'मैं खिलाडी तू अनाड़ी…' पहले ही हिट हो चुका है. अक्षय इन दिनों फिल्म की टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन में दिन रात जुटे हैं और उनको फैंस का बेशुमार प्यार भी मिल रहा है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो गया है कि वो ट्रोलर्स के निशाने (Akshay Kumar Brutally Trolled) पर आ गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है.

दरअसल अक्षय कुमार के एक वीडियो पर बवाल मच गया है. इसमें एक्टर ग्लोब (Akshay Kumar Walks on India`s map) पर चलते हुए दिख रहे हैं. इसी वीडियो को लेकर एक्टर को सोशल मीडिया पर फटकार लगाई जा रही है. अक्षय कुमार ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक एयरलाइन को प्रमोट करते हुए शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- नॉर्थ अमेरिका में एंटरटेनर्स 100 फीसदी शुद्ध देसी एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं. अपनी सीट बेल्ट बांध लो, हम मार्च में आ रहे हैं. अक्षय कुमार यहां अपने नॉर्थ अमेरिका टूर की बात करते दिख रहे हैं.

लोगों ने इस क्लिप को बारीकी से नोटिस किया और देखा कि ग्लोब पर चलते हुए अक्षय ने भारत के नक्शे पर पैर रख दिए हैं, जिसके बाद देशभक्त अक्षय कुमार पर सवाल उठाने लगे हैं. यूजर्स का कहना है कि अक्षय कुमार ने भारत के नक्शे पर पैर रखकर देश का अपमान किया है. अब इस बात को लेकर अक्षय को ट्रोल किया जा रहा है.

नेटिजन्स ने अक्षय की कनाडाई नागरिकता की ओर इशारा की ओर कर रहे हैं और लिख रहे हैं- 'कनैडियन एक्टर भारतीय मैप पर चल रहा है. ये भारतीयों की बेइज्जती है. आपको 150 करोड़ भारतीयों से इस शर्मनाक हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए.' एक यूजर ने लिखा- 'कितना शर्मनाक और घमंडी इंसान है…भारत के नक्शे पर चल रहा है..' तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा - 'आप ऐसा करके क्या हासिल करना चाहते हैं? भारत का सम्मान करें.' एक दूसरे यूजर ने कहा- 'अगर किसी खान (बॉलीवुड एक्टर) ने भारत के नक्शे को अपने जूतों से रगड़ा होता तो अब तक उनका बहिष्कार कर दिया गया होता.'

Share this article