Close

खूबसूरत हरियाली के बीच चारपाई पर बैठकर चाय की सिप लेती हुई देसी गर्ल शहनाज गिल बोली- ‘फ्रेंड्स, चाय पी लो’, विक्की कौशल ने भी किया एक्ट्रेस की तस्वीरों पर कमेंट (Shehnaaz Gill Sips Tea While Sitting On A ‘Charpai’ Amidst Greenery)

हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल आउटफिट में चारपाई पर बैठकर चाय की सिप लेते हुए दिखाई दे रही हैं. इन लेटेस्ट फोटो में छाई एक्ट्रेस की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया है. वायरल हो रही इन फोटोज़ पर फैंस ही नहीं, एक्टर विक्की कौशल ने भी कमेंट किया है.

बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल पूरी तरह से देसी गर्ल हैं और इन दिनों अपने पिंड (गांव) की सादगी से भरपूर लाइफ का मज़ा ले रही हैं. हाल ही में देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिंड की लाइफ की झलक दिखाई है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज़ में पंजाब की धड़कन शहनाज चारपाई पर बैठी हुई हैं. मस्टर्ड कलर का सूट पहने हुए शहनाज चाय की सिप ले रही हैं.

इन लेटेस्ट फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक वायरल मीम की लाइनों को लिखते हुए अपने फैंस को कहा है, “हे फ्रेंड्स, चाय पी लो ”

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया है. फोटोज के कमेंट सेक्शन में शहनाज़ की सिम्पलिसिटी की फैंस ने ही नहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जमकर तारीफ की है. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, जो की खुद पंजाबी हैं, उन्होंने भी शहनाज़ की तस्वीरों पर कमेंट किया है. विक्की कौशल ने कमेंट सेक्शन में चाय को पंजाबी में 'चा' लिखते हुए कमेंट लिया है. 

फैंस को भी एक्ट्रेस की ये तस्वीरें क्रेज़ी बना रही हैं. एक्ट्रेस की तारीफ में किसी ने लिखा- वाह!!असल में आपने यह किया !! क्या मस्त फीलिंग होगी ये. तो किसी ने कमेंट में लिखा है- चाय पी लो  फ्रेंड पंजाब की ❤️.

Share this article