Close

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बचपन में पिता की जेब से पैसे चुराकर किया था यह काम, मां ने जमकर की थी पिटाई (Nawazuddin Siddiqui Did this Work by Stealing Money From His Father’s Pocket in His Childhood, Mother Beat him Severely)

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में शुमार है. वो अपने हर किरदार को इतनी शिद्दत से निभाते हैं कि उसमें जान फूंक देते हैं. हालांकि इंडस्ट्री में आज जो उन्होंने मुकाम बनाया है, उसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करने पड़े हैं. हालांकि नवाजुद्दीन बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और उन्हें फिल्में देखने का काफी शौक भी था, इसलिए वो कई बार अपनी मां के हाथों से बुरी तरह पिट भी चुके हैं. एक बार तो उन्होंने अपने पिता की जेब से पैसे चुरा लिए थे और उससे ऐसा काम किया था, जिसके बारे में पता चलने पर उनकी मां ने जकमर उनकी पिटाई कर दी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि वो बचपन में काफी शरारती थे, जिसके चलते उन्हें अपनी मां के हाथों से मार भी खाना पड़ता था. नवाज़ ने बताया कि मैं बचपन में बहुत शरारती था. लड़ाई-झगड़ा करता था, मां मेरी हरकतों से काफी परेशान हो जाती थीं और मेरी पिटाई किया करती थीं. ऐसा लगता है कि 12 से 14 साल की उम्र तक मेरी पिटाई हुई है. यह भी पढ़ें: जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स ने लगाए उन पर संगीन आरोप, जानें एक्टर से जुड़ा यह विवादित किस्सा (When Nawazuddin Siddiqui’s Ex Made Serious Allegations Against Him, Know This Controversial Story)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे बताया कि उन्हें सी ग्रेड फिल्में देखने का शौक था, क्योंकि उनके आस-पास ऐसी ही फिल्में लगती थीं. एक्टर की मानें तो एक बार उन्होंने अपने पिता की जेब से पांच रुपए चुरा लिए थे और उस पैसे से फिल्म देखने चले गए थे. जब वो अपने पास के गांव शाहपुर से 'खून का बदला खून' फिल्म देखकर आए तो उनकी मां को शक हो गया, क्योंकि उस दिन वो स्कूल से लेट आए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शक होने पर उनकी मां ने उनका कोट चेक किया तो उन्हें पता चल गया कि मैं एक्टर कहीं और गए थे. नवाज़ की मानें तो स्कूल से आने के बाद उन्होंने कोट उतारकर टांग दिया था, मां ने जब कोट की जेब को चेक किया तो उसमें से मिठाई और पचास पैसे निकले. यह देखकर उनकी मां को लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. ऐसे में मां ने उनसे पूछा कि कहां गया था तो उन्होंने बता दिया कि वो एक दोस्त के साथ फिल्म देखने गए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब मां ने उनसे पूछा कि फिल्म देखने के लिए पैसे कहां से आए तो एक्टर ने सच बोलते हुए कहा कि उन्होंने पिता की जेब से पैसे चोरी किए थे. इसके बाद मां ने उनके दोनों हाथों को बांधकर खूंटी से लटका दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. मां ने चोरी करने पर उनकी खूब धुनाई की और सबक सिखाया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि फिल्मों के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी पत्नी आलिया ने एक्टर और उनकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद अंधेरी कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है. एक्टर की पत्नी ने उनपर और अपनी सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह भी पढ़ें: जब पापा नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देख रोने लगी थी बेटी शोरा, एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह (When Daughter Shora Started Crying After Seeing Father Nawazuddin Siddiqui, Actor Reveals The Shocking Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आलिया ने अभिनेता और अपनी सास पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. घर में उनका खाना-पीना बंद कर दिया गया था, किचन में जाने नहीं दिया जा रहा था. यहां तक कि उन्हें सोने के लिए बेड और नहाने के लिए बाथरूम तक नहीं दिया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और नवाज़ की मां के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, जो अब पुलिस थाने तक पहुंच चुका है.

Share this article