बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का फैन्स लंबे समय ले इंतज़ार कर रहे थे, जो अब खत्म होने को है. जी हां, फाइनली सिद्धार्थ और कियारा राजस्थान स्थित जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सात फेरे लेने जा रहे हैं. उनकी ग्रैंड शादी से जुड़े फंक्शन आज से शुरु हो गए हैं और लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 6 नहीं, बल्कि 7 फरवरी को सात फेरे लेकर ऑफिशियली पति-पत्नी बन जाएगा. दोनों की शादी की खबरों के बीच होनेवाले दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक इंटरव्यू सामने आया हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कियारा आडवाणी की किस आदत से सबसे ज्यादा नफरत है. आइए जानते हैं.
बेशक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन यहां सवाल है कि आखिर होने वाली दुल्हनियां की ऐसी कौन सी आदत है, जो सिद्धार्थ को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कियारा की उस आदत के बारे में बताय़ा था, जिससे उन्हें नफरत है. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई में इस डेट को होस्ट करेंगे अपनी शादी का रिसेप्शन, जानें सारी डिटेल्स (Sidharth Malhotra and Kiara Advani To Host Wedding Reception On THIS Date, Deets Inside)
सिद्धार्थ की मानें तो वो इस बात को सबसे ज्यादा नापंसद करते हैं कि कियारा अपनी ज्यादातर फिल्मों में सिर्फ रोती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा किया था कि कियारा के सभी किरदार ऐसे रहे हैं कि वो हर फिल्म में रोती हैं. कियारा का वो हमेशा रोना, हमेशा आंखों में आंसू, मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की नई वेडिंग डेट के साथ शादी का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. 5 फरवरी से मेहंदी की रस्म निभाई जानी हैं. मेहंदी फंक्शन के बाद संगीत और हल्दी का फंक्शन 6 फरवरी को रखा गया है. इसके बाद 7 फरवरी को कपल की ग्रैंड शादी होगी और दोनों एक-दूसरे के साथ साथ फेरे लेकर सात जन्मों के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे.
सिद्धार्थ और कियारा के इस डेस्टिनेशन वेडिंग में बॉलीवुड के कई नामी सितारे शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी में करीब 100 गेस्ट शामिल होने वाले हैं. कियारा और सिद्धार्थ की फैमिली के अलावा इंडस्ट्री के कई सितारे जैसलमेर में वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने वाले मेहमान टेस्टी फूड के साथ डेजर्ट सफारी को एन्जॉय कर सकेंगे. यह भी पढ़ें: जब दुल्हन बनी कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक्स ने बना दिया सबको दीवाना, देखें एक्ट्रेस के गॉर्जियस ब्राइडल लुक्स(Kiara Advani’s bridal looks that prove she’ll make the most gorgeous bride)
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था, जिसका प्रीमियर 16 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर किया गया था. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा को पिछली बार 'मिशन मजनू' में देखा गया था, जिसमें उनके अपोज़िट रश्मिका मंदाना नज़र आई थीं. सिद्धार्थ जल्द ही रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा उन्हें जल्द ही फिल्म 'योद्धा' में देखा जाएगा.