Close

‘कसौटी जिंदगी की’ की ‘कोमोलिका’ फेम उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट, स्कूल बस ने मारी टक्कर (Kasautii Zindagi Kay Fame Actress Urvashi Dholakia Meets With Car Accident, A School Bus Hits Her Car)

'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) की 'कोमोलिका' का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलरिटी हासिल करनेवाले उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं. उनकी कार का एक्सीडेंट (Urvashi Dholakia Meets With car Accident) हो गया है. कल यानी शनिवार को एक स्कूल बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हालांकि इस एक्सीडेंट में वो बाल बाल बच गई हैं. कैसे हुई वो इस हादसे का शिकार, आइए जानते हैं.

ल्उर्वशी ढोलकिया का एक्सीडेंट कल यानि शनिवार को तब हुआ जब वे अपनी कार से शूटिंग के लिए मीरा रोड स्थित फिल्म स्टूडियो में जा रही थीं. इसी दरम्यान काशिमीरा में बच्चों से भरी एक स्कूल बस ने पीछे से आकर उर्वशी ढोलकिया की कार को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ये टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन इस हादसे में उर्वशी ढोलकिया और उनका स्टाफ बाल-बाल बच गए.

रिपोर्ट्स के अनुसार उर्वशी ने ड्राइवर के खिलाफ कोई केस नहीं किया है. स्कूल बस होने की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है. उर्वशी का कहना है कि यह मात्र एक दुर्घटना थी. उन्होंने फैंस को भी खास मैसेज देते हुए कहा है कि वे ठीक हैं और उनकी चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. डॉक्टर ने उन्हें बस कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.

बता दें कि उर्वशी टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा हैं. उन्हें टीवी सीरिअल्स में नेगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है. 'कसौटी जिंदगी की' में उन्होंने कोमोलिका का नेगेटिव रोल अदा किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. उर्वशी 'नागिन 6' (Nagin 6) और 'चंद्रकांता' जैसे कई टीवी शो में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं. इसके अलावा उर्वशी बिग बॉस 6 की विनर (Bigg Boss season 6 winner) भी रह चुकी हैं.

Share this article