आखिरकार वो घड़ी अब बेहद करीब आ गई है, जब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के इस लवबर्ड ने शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है. कियारा और सिद्धार्थ की शादी से जुड़ी हर अपडेट जानने को फैन्स बेताब हैं और अपनी नज़र बनाए हुए हैं. कियारा और सिद्धार्थ डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं और पिछले कुछ सालों में इसका चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. कियारा से पहले कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेसेस ने भी डेस्टिनेशन वेडिंग कर खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग को दरकिनार कर घर और फार्म हाउस के आंगन में सात फेरे लिए और शादी की सारी रस्में भी वहीं निभाई. आइए एक नज़र डालते हैं.
अथिया शेट्टी-केएल राहुल
हाल ही में सुनील शेट्टी की लाड़ली अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान न करके शादी के लिए अपने खंडाला वाले फार्म हाउस को चुना. जी हां, सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर ही परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की सारी रस्में निभाई गईं और कपल ने सात फेरे लिए. यह भी पढ़ें: केएल राहुल से पहले इन्हें डेट कर रही थीं अथिया शेट्टी, इस वजह से टूट गया था एक्ट्रेस का दिल (Athiya Shetty was Dating This Man Before KL Rahul, Because of This Her Heart Was Broken)
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और महेश भट्ट की लाड़ली आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की है. वैसे तो दोनों की फैमिली के पास दौलत की कोई कमी नहीं है, बावजूद इसके कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग को दरकिनार कर घर पर सात फेरे लेना ही बेहतर समझा. हालांकि शादी के बाद कपल ने फाइव स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी थ्रो की थी.
यामी गौतम-आदित्य धर
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम की शादी फैन्स के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं था. दरअसल, एक्ट्रेस ने आदित्य धर के साथ हिमाचल प्रदेश के गोहर स्थित अपने घर के आंगन में सात फेरे लेकर हर किसी को सरप्राइज़ कर दिया था. उन्होंने बहुत सादगी से शादी रचाई और एकाएक उनकी शादी के तस्वीरें देख फैन्स भी हैरान हो गए थे.
दीया मिर्जा-वैभव रेखी
बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने मुंबई बेस्ड बिज़नेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिए हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने डेस्टिनेशन वेडिंग न करके शादी के लिए अपने मुंबई स्थित निवास को ही चुना. जहां एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. शादी में दीया ने अपने सादगी भरे अंदाज़ से हर किसी का दिल जीत लिया था.
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग साल 2018 में सात फेरे लिए थे. हालांकि सोनम और आनंद चाहते तो डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते थे, लेकिन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने के लिए किसी खास लोकेशन की जगह घर को पसंद किया. जी हां, सोनम और आनंद की शादी अनिल कपूर के घर से हुई है और शादी की सारी रस्में भी घर पर ही निभाई गईं.
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी 2022 को खंडाला वाले अपने फार्म हाउस 'सुकून' में सात फेरे लिए थे. फरहान और शिबानी ने अपनी शादी के लिए किसी डेस्टिनेशन को चुनने के बजाय फार्म हाउस को बेहतर समझा, जहां उन्होंने ग्रैंड तरीके से शादी रचाई. बता दें कि यह फार्म हाउस फरहान अख्तर की सौतेली मां शबाना आजमी का है. यह भी पढ़ें: जब दुल्हन बनी कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक्स ने बना दिया सबको दीवाना, देखें एक्ट्रेस के गॉर्जियस ब्राइडल लुक्स(Kiara Advani’s bridal looks that prove she’ll make the most gorgeous bride)
करीना कपूर-सैफ अली खान
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को कई साल हो चुके हैं. कपल ने साल 2012 में शादी की थी, लेकिन उस दौरान उन्होंने किसी खास डेस्टिनेशन को चुनने के बजाय अपने घर को ही चुना. करीना और सैफ की शादी बांद्रा के हिल रोड स्थित आवास पर हुई थी. दोनों की शादी में चंद मेहमानों को ही बुलाया गया था, लेकिन शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे.