Close

डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ जैसलमेर पहुंची होने वाली दुल्हन कियारा आडवाणी, वायरल हुई तस्वीरें और वीडियोज़ (Bride-To-Be Kiara Advani Reaches Jaisalmer With Designer Manish Malhotra, See Viral Photos And Videoz)

फिल्म शेरशाह स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो से ये बात साफ़ हो गई हैं कि कियारा आडवाणी बॉलीवुड के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ जैसलमेर पहुँच चुकी है.

मीडिया से मिली खबर के अनुसार बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को एक दूजे के लिए होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक कपल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियोज़ से ये पुष्टि हो गई है कि कियारा आडवाणी इंडस्ट्री के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ शादी के लिए जैसलमेर पहुँच चुकी हैं.

जैसलमेर के लिए रवाना होने वाली कियारा आडवाणी इस दौरान वाइट आउटफिट के साथ पिंक शॉल ओढ़े हुए नज़र आईं.

कार में बैठने से पहले एक्ट्रेस मीडिया को देखकर मुस्कुराई और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया.

मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा है कि कियारा की शादी का लहंगा डिज़ाइनर मनीषा मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया है.

कथित तौर पर ये सुनने में आ रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 4 और 5 फरवरी से शुरू होंगे.

सूत्रों से ये भी पता चला है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड शादी में शामिल होने के लिए करण जौहर, रोहित शेट्टी, ईशा अंबानी, राम चरण, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्स जैसलमेर पहुँच रहे हैं.

Share this article