बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बीते काफी समय से शादी (Sidharth-Kiara Wedding) की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शादी की तैयारियां हो चुकी हैं और सूर्यगढ़ पैलेस पूरी तरह से सज चुका है. दूल्हा दुल्हन शादी के लिए रवाना हो चुके हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार आज से उनकी प्री वेडिंग सेरेमनीज शुरू हो जाएंगी.
इस बीच फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात (Sidharth-Kiara Wedding updates) जानने के लिए एक्साइटेड हैं. यही वजह है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कपल 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध रहा है. शादी की रस्में आज से शुरू हो रही हैं और दोनों की फैमिलीज़ राजस्थान के जैसलमेर के लिए रवाना हो चुकी हैं.
इस बीच कियारा के फैंस अपनी इस क्यूट एक्ट्रेस को सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनते देखने के लिए बेकरार है. लेकिन बताया जा रहा है कि कपल ने अपनी शादी में प्राइवेसी के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं और उनकी शादी की तस्वीर के लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है. कियारा के रियल लाइफ ब्राइडल लुक्स (Kiara Advani's bridal looks) की तस्वीरें तो हम जल्दी ही आपको दिखाएंगे ही, लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं कियारा के रील लाइफ ब्राइडल लुक्स, जिसमें हर बार वो स्टनिंग लगी हैं.
हाल ही में कियारा ने एक ब्राइडल वेयर ब्रांड के लिए ऐड शूट किया था. उनका यह ब्राइडल लुक उनके उसी का ऐड का है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत ब्राइड लग रही हैं. रेड कलर का लहंगा, हैवी ज्वेलरी और मांग टीका उन्हें परफेक्ट ब्राइडल लुक दे रहा है.
ये तस्वीरें भी उसी ब्राइडल वेयर ब्रांड के फोटोशूट की हैं, जिसमें कियारा का ब्राइडल लुक्स फैंस दीवाने हो गए थे.
कियारा आडवाणी का यह ब्राइडल लुक उनकी फिल्म जुग जुग जियो का है. जिसमें उन्होंने रेड कलर का काफी खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ है. उनके इस ब्राइडल लुक की भी खूब तारीफ हुई थी.
कियारा आडवाणी का यह लुक भी उनके एक टीवी ऐड का है, उनका पिंक कलर के लहंगे में कियारा काफी खूबसूरत लगी थीं.
इसके अलावा भी कियारा कई फिल्मों और ऐड्स में ब्राइडल लुक में नज़र आ चुकी हैं और उनके हर लुक को फैंस ने पसंद किया है.
कियारा मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की म्यूज़ भी बन चुकी हैं और उनके ब्राइडल आउटफिट में बेहद स्टनिंग लगी थीं. वैसे खबरों की मानें तो कियारा आडवाणी शादी के दिन मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहनने वाली हैं. कुछ दिन पहले कियारा मनीष के साथ स्पॉट हुई थीं तभी से खबरें सामने आ रही हैं कि कियारा ने अपनी शादी के लिए सब्यसाची की जगह मनीष मल्होत्रा को चुना है.
इस बीच शादी खबरों के बीच आज सुबह कियारा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई, जहाँ से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनके चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ दिखाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि वो अपनी शादी के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हो चुकी हैं. जहां आज से उनकी प्री वेडिंग सेरेमनीज शुरू होनेवाली है.