Close

फालूदा स्मूदी (Falooda Smoothie)

सामग्री 3 टेबलस्पून रोज़ सिरप 1 टेबलस्पून फालूदा सीड (सब्जा) 2 टेबलस्पून फालूदा सेव (उबला हुआ) 2 कप वेनीला आइस्क्रीम आधा कप ठंडा दूध विधि बाउल में 3 टेबलस्पून पानी में फालूदा सीड को 10 मिनट तक भिगोकर रखें. ब्लेंडर में दूध, वेनीला आइस्क्रीम और रोज़ सिरप को मिलाकर ब्लेंड कर लें. स्मूदी को ग्लास में डालकर फालूदा सेव और फालूदा सीड (सब्जा) मिलाएं. 1 घंटे तक ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें. गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें. यह भी पढ़ें: वॉलनट फलाफल विद मैंगो पिकल्स (Walnut Falafel With Mango Pickles)  

Share this article