Close

तलाक की अफवाहों के बीच सानिया मिर्जा ने बड़ी गर्मजोशी से लगाया हसबैंड शोएब मालिक को गले, रिटायरमेंट पर बधाई देने लिए अभिषेक बच्चन और काजोल को कहा- धन्यवाद (Sania Mirza Hugs Husband Shoaib Malik Amid Divorce Rumours, Thanks Abhishek Bachchan And Kajol For Wishes On Her Retirement)

काफी समय से सोशल मीडिया पर टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और उनके क्रिकेटर पति शोएब के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं, लेकिन हाल ही में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने खेलों से रिटायरमेन्ट लेने की घोषणा की है. तलाक की ख़बरों के बीच घर पर होस्ट की गई सरप्राइज रिटायरमेंट में सानिया मिर्जा ने बड़ी गर्मजोशी से हस्बैंड शोएब मलिक को गले लगाया.

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने खेलों से रिटायरमेंट लेने का एलान किया है. उनके क्लोज फ्रेंड्स ने रिटायरमेंट का जश्न मानते हुए टेनिन स्टार के लिए एक सरप्राइज पार्टी होस्ट की. सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर सरप्राइज पार्टी से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में  वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने रेटायर्मेंट का बड़े उत्साह के साथ वेलकम कर रही हैं.

फ्रेंड्स द्वारा होस्ट की गई इस सरप्राइज पार्टी में सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक भी मौजूद थे. शोएब ने फूलों का गुलदस्ते देकर सानिया का वेलकम किया. यहां तक कि सानिया और शोएब के बीच चल रही तलाक की अफवाहों के मद्देनज़र दोनों को पार्टी में गले मिलते देखा गया. सानिया ने बड़ी गर्मजोशी से शोएब को गले लगाया. गले मिलते हुए शोएब ने सानिया से कहा, "वेलकम होम."

https://twitter.com/MirzaSania/status/1619599817679982592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1619599817679982592%7Ctwgr%5Ef08d2c4b9afc1c84d8dd582eb34e53dce4091714%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsania-mirza-hugs-husband-shoaib-malik-amid-divorce-rumours-abhishek-bachchan-kajol-8414614%2F

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के खेलों से रिटायरमेंट पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी हैं और प्रशंसा करते हुए कहा है कि सभी उनके शानदार खेल को मिस करेंगे. अभिषेक बच्चन, काजोल, अनिल कपूर, रितेश देशमुख और दीया मिर्जा सहित अनेक सेलेब्स ने टेनिस स्टार को ट्वीटर पर अपना प्यार और बधाई संदेश भेजा है.

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “@MirzaSania शानदार करियर! आपने हमेशा भारत का गौरव बढ़ाया है और आप हम में से कई लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं. मस्ती से भरे और रिलेक्सिंग रिटायरमेंट के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.आपको हमेशा याद करेंगे, लेकिन कभी भूलेंगे नहीं.

https://twitter.com/MirzaSania/status/1619609549748715522?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1619609549748715522%7Ctwgr%5Ef08d2c4b9afc1c84d8dd582eb34e53dce4091714%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsania-mirza-hugs-husband-shoaib-malik-amid-divorce-rumours-abhishek-bachchan-kajol-8414614%2F

काजोल ने अपने ट्वीट में  लिखा, "आपने हमेशा भारत का मान बढ़ाया है और हर जगह की महिलाएं आपकी ओर देखती हैं... और हमेशा आपको अपनी प्रेरणा मानती रहेंगी. @MirzaSania twitter.com/australianopen…”

https://twitter.com/MirzaSania/status/1619601877695619072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1619601877695619072%7Ctwgr%5Ef08d2c4b9afc1c84d8dd582eb34e53dce4091714%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsania-mirza-hugs-husband-shoaib-malik-amid-divorce-rumours-abhishek-bachchan-kajol-8414614%2F

अनिल कपूर ने देश को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

Share this article