देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा बेटी मालती मैरी (Malti Marie Chopra Jonas) को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ममा बनने के बाद से ही वो मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. वो अक्सर बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती और खास पलों को एन्जॉय करती नज़र आती हैं, जिसकी तस्वीरें भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन अब उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया था. जबकि फैंस बच्ची की तस्वीर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. लेकिन अब जाकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, मालती मैरी का चेहरा रिवील (Priyanka Chopra reveals daughter Malti Marie's face) हो गया है. फिलहाल बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मालती जोनस को देख कर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
प्रियंका ने 30 जनवरी को अपनी बेटी के साथ पहली बार पब्लिक अपियरेंस दी. और ये मौका भी बेहद खास था. दरअसल 30 जनवरी को निक जोनस (Nick Jonas) और उनके भाई केविन जोनस और जो जोनस 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार सेरेमनी' में पहुंचे थे. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी बेटी मालती मैरी समेत पूरी फैमिली के साथ सबसे आगे बैठी दिखाई दी. वे जोनस ब्रदर्स को चीयर कर रहे थे. इसी दौरान मालती मैरी प्रियंका अपनी बेटी की गोद में दिखाई दी, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
लुक की बात करें तो इस मौके पर प्रियंका ने ब्राउन कलर की बॉडीफिट ड्रेस पहनी थी, साथ में अर्दी टोन मेकअप उनके लुक को इन्हांस कर रहा था, जबकि बेटी मालती मैरी क्रीम कलर के स्वेटर में बेहद प्यारी लग रही थीं. इसके साथ हेयर बैंड लगाए हुए मालती काफी क्यूट दिख रही हैं और लोग् उनकी क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रियंका निक की लाडली हूबहू अपने पापा निक की कॉपी है और बेहद प्यारी है.
बता दें कि मालती मैरी की तस्वीरें तो सामने आयी हैं. लेकिन इन्हें प्रियंका ने खुद शेयर नहीं किया है, बल्कि उनकेे फैन पेज से वायरल हो रही हैं. हालांकि प्रियंका ने भी इवेंट की कुछ झलकियां शेयर की हैं, लेकिन उन्होंने मालती मैरी का पूरा चेहरा नहीं दिखाया है.
प्रियंका चोपड़ा पिछले साल सरोगेसी के ज़रिए एक बेटी की मां बनी थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया था कि उन्होंने सरोगेसी को क्यों चुना था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मेडिकल कॉम्प्लिकेशंस थीं. उन पर कोख किराए पर लेने और रेडी मेड बच्चा चुनने का भी आरोप लगा था. प्रियंका ने इंटरव्यू में इस मुद्दे पर भी बात की थी.