Close

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने खरीदी नई मर्सिडीज, परिवार के जश्न मनाते हुए शेयर किया वीडियो (‘Anupamaa’ Fame Rupali Ganguly shares video as she buys Mercedes car, celebrates with family)

मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में अपनी पहचान बनाई है. रूपाली गांगुली ने अपने फैंस के साथ एक खुश खबर को शेयर किया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में चमचमाती हुई वाइट कलर की मर्सिडीज कार खरीदी है. जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. परिवार के साथ कार खरीदने की ख़ुशी रुपाली और उनकी फैमिली  के चेहरे पर साफ़ नज़र आ रही है.

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने हाल ही में वाइट कलर की नई मर्सिडीज खरीदी है. एक्ट्रेस ने अपनी इस ख़ुशी को सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर  किया है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में उनके साथ उनके पति अश्विन वर्मा और उनका बेटा रुद्रांश वर्मा भी दिखाई दे रहे हैं. पूरे परिवार के फेस पर मर्सिडीज खरीदने की ख़ुशी साफ़ झलक रही है.

रुपाली द्वारा शेयर किया ये वीडियो शोरूम के अंदर रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो में रुपाली केक काटती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने कार की पूजा भी की और फैमिली, फ्रेंड्स और शोरूम  के स्टाफ के साथ मस्ती करते हुए पलों को शेयर किया है. 

इस वीडियो में शो रूम काफी सजा हुआ दिखाई दे रहा है. कलरफुल लटकनें लगाई हुई हैं. रूपाली ने अपने परिवार के साथ अपनी नई कार का वेलकम किया और क्रैकर्स भी फोड़ें.

इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली ने हाथ जोड़ने वाला हुए अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- आभार! जय माता दी. जय महाकाल (साथ में रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं). शुक्रिया @ashwinkverma. @rajan.shahi.543 आपने मुझे सपने देखने की हिम्मत दी. मुझे प्रेरित किया. मुझे मौका दिया कि मैं अपने सपनों को हकीकत में बदल सकूँ. धन्यवाद रुद्रांश वर्मा- मेरी सबसे बड़ी ब्लेसिंग और मेरा सपना पूरा करने में मदद करने के लिए!!

रुपाली गांगुली की इस ख़ुशी पर उनके इंडस्ट्री के दोस्तों और कलीग्स ने उन्हें बधाई दी हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को उनके चाहने वालों ने खूब लाइक्स किये हैं. एक्टर रोनित बोस रॉय ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपके इस बिग अचीवमेंट के लिए बहुत बहुत बधाई हो. सायंतनी घोष ने भीएक्ट्रेस को बधाई दी है. एक फैन ने लिखा है कि इस बार यह मोनिशा एक महंगी कार खरीद रही है."

Share this article