Close

‘मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा, आपके बिना कुछ नहीं रहा मां’ राखी सावंत ने शेयर किया मां के आखिरी पलों का वीडियो, रोती-बिलखती राखी को संभालना हुआ मुश्किल (‘I have nothing left to lose, nothing remains without you mother’ Rakhi Sawant shares the video of her mother’s last moments, Rakhi cries inconsolably)

ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से लोगों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट करती रहती हैं, पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां का बीमारी के बाद निधन (Rakhi Mother Death) हो गया है. पहले पापा और अब मां को खोने के बाद राखी टूट गई हैं और उनका रो रोकर (Rakhi Sawant cries inconsolably) बुरा हाल है.

राखी सावंत (Rakh Sawant) ने मराठी बिग बॉस से बाहर आने के बाद ही जनवरी में अस्पताल से एक वीडियो बनाकर बताया था कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर हो गया है जो कि किडनी और लंग्स में फैल चुका है. तब से लगातार राखी हॉस्पिटल से मां का वीडियो शेयर कर इनकी हेल्थ अपडेट देती थीं. और अब जबकि उनकी मां की डेथ हो चुकी है तो राखी ने हॉस्पिटल से मां के अंतिम पलों का वीडियो (Rakhi Sawant mothers last video) शेयर किया है और बताया है कि आखिरी पलों में उनकी मां की हालत कैसी थी.

राखी ने मां के अंतिम पलों का वीडियो शेयर करते हुए है, "आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा. आई लव यू मां. आपके बिना कुछ नहीं रहा. अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां. अब मैं क्या करूं मां. कहां जाऊं."

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी की मां हॉस्पिटल के बेड पर पड़ी ज़िंदगी और मौत से स्ट्रगल कर रही हैं. वो एक एक सांस मुश्किल से ले पा रही हैं और पास में ज़मीन पर बैठी राखी मां को ऐसे हाल में देखकर फुट फुट कर रो रही हैं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स उनके इस वीडियो पर कमेंट करके शोक व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं.

बता दें कि के यानी 28 जनवरी की रात 8 बजे राखी सावंत की मां ने आखिरी सांस ली. मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हुआ. जब तक वह अस्पताल में भर्ती रहीं, राखी सावंत ने उनके ठीक होने की दुआ की और लोगों से भी ऐसा करने की अपील करती रहीं. लेकिन आखिरकार वो मां को बचा नहीं पाईं. राखी मां के बेहद करीब थीं. उनके जाने से वह अब अकेली हो गई हैं और उनका रो रोकर बुरा हाल है और उन्हें संभालना भी मुश्किल हो रहा है.

Share this article