सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के साथ-साथ अपने अटपटे बयानों को लेकर भी लोगों के बीच खासा सुर्खियों में रहती हैं. वैसे इन दिनों हर तरफ शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की चर्चा हो रही और ऐसे में भला उर्फी जावेद कुछ रिएक्ट न करें, ऐसा कैसे हो सकता है? एक तरफ जहां हर कोई पठान में शाहरुख खान के लुक का कायल हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ उर्फी जावेद ने तो उनकी दूसरी बीवी बनने की ही ख्वाहिश जता दी. उर्फी ने हाल ही में पैपराज़ी के कैमरे पर कहा कि वो शाहरुख खान से शादी करना चाहती हैं.
उर्फी भले ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं, लेकिन वो जहां भी जाती हैं पैपराज़ी उनसे पहले ही वहां पहुंच जाते हैं. इसी तरह हाल ही में पैपराज़ी ने उर्फी जावेद से शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर सवाल पूछ लिया, फिर बायकॉट ट्रेंड पर बोलते हुए उर्फी ने कहा कि मेरा बायकॉट कर दो. उसके बाद जब पैपराज़ी ने पूछा कि वो पठान शाहरुख खान के बारे में क्या कहना चाहेंगी? यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद को मुंबई में नहीं मिल रहा किराए का आशियाना, सोशल मीडिया सेंसेशन ने बताई चौंकाने वाली वजह (Uorfi Javed is Not Getting House on Rent in Mumbai, Social Media Sensation Reveals Shocking Reason)
इस सवाल का जवाब देते हुए सोशल मीडिया सेंसेशन ने शाहरुख खान की बीवी बनने की ही इच्छा ज़ाहिर कर दी. उन्होंने कहा- आई लव यू शाहरुख खान, मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो. उर्फी के इस जवाब वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर उर्फी के मज़े ले रहे हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं कि उर्फी हमेशा अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार भी उन्होंने क्रिएटिविटी की हद पार कर दी. हाल ही में उर्फी जावेद एक ब्लैक कलर के अजीबो-गरीब ड्रेस में स्पॉट हुईं. फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट के साथ उर्फी ने ऊपर कोन वाली ब्रा पहनी है. ब्लैक कलर के इस कोन ब्रा पर गोल्डन वर्क किया हुआ है. यह भी पढ़ें: अपने पापा के डर से घर छोड़कर भाग गई थीं उर्फी जावेद, पिता को लेकर कर चुकी हैं चौंकाने वाले खुलासे (Uorfi Javed Ran Away From Home due to Fear of Father, Has Made Shocking Revelations About Him)
गौरतलब है कि अंगप्रदर्शन करने और अपने अजीबो-गरीब स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बोल्ड सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके ड्रेसिंग सेंस की वजह से गूगल पर भी उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. ड्रेसिंग सेंस के लिए सर्च करना लाज़मी भी है, क्योंकि उर्फी प्लास्टिक, डस्टबिन बैग, कैसेट रील, जंजीर, सिम, बियर कैन के ढक्कन जैसी कई बेकार की चीज़ों का इस्तेमाल करके ड्रेस बना लेती हैं, जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है.