जब भी हंसाने-गुदगुदाने वाले टीवी सीरियल्स की बात होती है तो उसमें 'भाबी जी घर पर हैं' का जिक्र ज़रूर किया जाता है. इस शो के सभी किरदार अपने आप में बेहद खास हैं और दर्शक भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. अंगूरी भाभी से लेकर विभूती जी तक, इस शो के सभी किरदार काफी लोकप्रिय हैं. वहीं इस शो में ‘आई लाइक इट’ डायलॉग बोलने के लिए मशहूर सक्सेना जी यानी सानंद वर्मा भी अपने किरदार की बदौलत दर्शकों के बीच खासा पसंद किए जाते हैं. हालांकि उन्हें इस किरदार को पाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े हैं. उनके भीतर एक्टिंग की ऐसी ललक जागी कि उन्होंने लाखों की नौकरी छोड़ दी और सड़क पर आ गए. आइए जानते हैं सक्सेना जी यानी सानंद वर्मा के स्ट्रगल से जुड़ी खास बातें…
'आई लाइक इट' बोलने के अपने अंदाज़ के लिए मशहूर सानंद वर्मा ने एक्टिंग करियर को चमकाने के लिए काफी मेहनत की है. बताया जाता है कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले सानंद वर्मा अपनी निज़ी ज़िंदगी में काफी अच्छा कर रहे थे, लेकिन उनके भीतर एक्टिंग की ललक जागी और फिर उन्होंने अच्छी खासी नौकरी व सेटल्ड लाइफ को छोड़कर स्ट्रगल करना शुरु कर दिया. यह भी पढ़ें: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह 38 साल की उम्र में पूरा करेंगी अपना यह सपना, जानकर आप भी करेंगे तारीफ (Laughter Queen Bharti Singh will fulfill Her Dream at The Age of 38, Knowing This You will also Appreciate)
'भाबी जी घर पर हैं' में अतरंगी सा किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा की मानें तो उनमें थोड़ा पागलपन है, इसलिए उन्हें शो में यह किरदार मिला है. वरना शो के राइटर मनोज कुमार संतोषी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. एक्टर की मानें तो शो के डायरेक्टर शशांक बली ने ज़िद की थी कि यह किरदार उन्हें ही मिले, इसलिए यह किरदार उन्हें मिला और आज वो घर-घर में जाने जाते हैं.
इसी शो की बदौलत आज सानंद वर्मा उस कामयाबी तक पहुंच पाए हैं, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा और कई मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे और उनकी सालाना की आय 50 लाख रुपए थी.
अच्छी नौकरी और सेटल्ड लाइफ होने के बावजूद उनका एक्टिंग का सपना अधूरा था, क्योंकि वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. ऐसे में अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया और सड़क पर आ गए. संघर्ष के दिनों में ऑडिशन के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ता था और उनके पास पैसे नहीं बचे थे.
दरअसल, नौकरी से कमाए हुए पैसों से उन्होंने घर की ईएमआई भर दी थी. ऐसे में वो घंटों पैदल चलकर प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाते थे. उनका यह संघर्ष आखिरकार कामयाब हुआ और उन्हें धीरे-धीरे ऐड में काम मिलने लगा और आज वो 'भाबी जी घर पर हैं' मे सक्सेना के किरदार के लिए जाने जाते हैं. यह भी पढ़ें: टीवी पर एक्टिंग में करियर बनाने से पहले यह काम करते थे शक्ति अरोड़ा, ऐसी थी उनकी ज़िंदगी (Shakti Arora Used to Do This Work Before Making a Career in Acting on TV, This Was His life)
गौरतलब है कि सानंद वर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी और उसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई टीवी सीरियल्स में देखा जाने लगा. सानंद 'एफआईआर', 'सीआईडी', 'अदालत' जैसे शोज़ में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें 'मर्दानी', 'रेड', 'पटाखा' और 'छिछोरे' जैसी बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखा जा चुका है.