Close

समंदर में नहाकर और भी नमकीन लगीं रुबीना दिलैक, ब्लैक मोनोकिनी में टीवी कि किन्नर बहू में बढ़ाई गर्मी, तो फैंस ने लुटाया बेशुमार प्यार… (Beached: Rubina Dilaik Looks Fabulously Hot In Black Monokini As She Enjoys Her Beach Days)

रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) की पॉप्युलैरिटी तो सभी ने बिग बॉस (Bigg boss) में ही देख ली थी. फिनाले में ट्रोफ़ी अपने नाम कर एक्ट्रेस ने फिर साबित कर दिया था कि उनका कोई सानी नहीं. इससे पहले वो टीवी शो (tv show) में किन्नर बहू के किरदार से सभी की वाहवाही बटोर चुकी थीं.

रुबीना बेहद स्टाइलिश भी हैं और जब-तब वो अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लेती हैं और इतना ही नहीं एक्ट्रेस कभी-कभी सोशल मीडिया पर हॉटनेस का तड़का भी लगाती रहती हैं.

पिछले दिनों जब रूबी ने पतिदेव संग बिकिनी पिक्चर्स शेयर की थीं तब लोगों ने उनको काफ़ी बॉडी शेम किया था, क्योंकि एक्ट्रेस ने हल्का सा वेट गेन किया था. लेकिन अब रुबीना फिर से फ़िट हो चुकी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से आग लगा दी है.

रुबीना ने ब्लैक मोनोकिनी में पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसमें वो समंदर किनारे रेत पर एंजॉय करती दिख रही हैं. रुबीना इन दिनों बाली में वेकेशन पर हैं और उन्होंने कई पोस्ट वहां से शेयर की हैं.

इन पिक्चर्स में रुबीना ने बालों को बन में टाई किया हुआ है और ब्लैक सन ग्लासेस लगाकर काफ़ी स्टाइलिश पोज़ दिए हैं. फैंस उनके इस अवतार के क़ायल हो गए और जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. कोई उनको हॉटी कह रहा है तो कोई कह रहा है नज़र न लग जाए. फैंस फायर और हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article