भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल (KL Rahul) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने मुंबई के खंडाला स्थित एक फॉर्म हाउस में कल बेहद करीबियों की मौजूदगी में शादी (Kl Rahul Athiya Wedding) रचाई. शादी के बाद दोनों ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शादी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें (Wedding pics of KL Rahul and Athiya Shetty) शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक अथिया और केएल राहुल को शादी की बधाइयां दे रहे हैं. केएल राहुल के कई साथी खिलाडियों ने भी कपल को इस नई पारी की शुरुआत पर मुबारकबाद (cricketers wish Kl Rahul Athiya) दी है और उनके लिए खास पोस्ट शेयर करके कपल पर प्यार लुटाया है.
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए इंदौर में होने के कारण टीम इंडिया के ज़्यादातर खिलाड़ी शादी में नहीं पहुँच पाए, लेकिन उन्होंने ट्विटर पर उनके लिए खास मैसेज ज़रूर लिखा.
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट कर केएल राहुल और अथिया शेट्टी को शादी की बधाई देते हुए लिखा, 'प्यारे कपल को दिल से बधाई. अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण पारी की शुरुआत करने के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं. वाहेगुरु आप दोनों को बेशुमार प्यार और खुशियां प्रदान करें.'
Heartiest congratulations to lovely couple @klrahul & @theathiyashetty . My best wishes are with you as you begin the most important innings of your life. May Waheguru bless you with immense love and Happiness. #KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/zOqBJynI3B
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 23, 2023
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) ने ट्वीट कर लिखा, 'प्यारे कपल केएल राहुल और अथिया शेट्टी को बहुत-बहुत बधाई, आपको इस सबके खूबसूरत पार्टनरशिप की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
Congratulations to the loveliest, @klrahul and @theathiyashetty ?
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 23, 2023
Wish you the very best for the most important partnership of your life! ♥️ pic.twitter.com/TxF8Y4Mbfb
क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्वीट करके लिखा, 'केएल राहुल और अथिया आप दोनों एक शादी की बधाई हो, आप दोनों को खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं. आप दोनों को जीवन भर का साथ मुबारक हो.'
Congratulations @klrahul & @theathiyashetty. Wishing you both a very happy married life & a lifetime of togetherness. pic.twitter.com/rXTOzOpulO
— Suresh Raina?? (@ImRaina) January 23, 2023
क्रिकेटर अमित मिश्रा (cricketer Amit Mishra) ने ट्वीट कर लिखा, 'केएल राहुल और अथिया शेट्टी आप दोनों को शादी की ढेर सारी बधाई. आप दोनों के सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कामनाएं.'
Many congratulations to @theathiyashetty & @klrahul on their wedding. Here’s wishing the couple a very happy married life. pic.twitter.com/KpAts8gOVr
— Amit Mishra (@MishiAmit) January 23, 2023
वहीं पूर्व बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) ने ट्विटर पर लिखा, 'बधाई हो केएल राहुल और अथिया, आप दोनों को जीवन भर प्यार और खुशी की शुभकामनाएं.'
Congratulations @klrahul and @theathiyashetty Wishing both of you a lifetime of love and happiness? https://t.co/ZqZlGa9Yrl
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 23, 2023
भारत के पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी राहुल और अथिया को शादी शुभकामनाएं दी. कुंबले ने लिखा, 'बधाई हो. आपके लिए एक सुखी वैवाहिक जीवन जीवन के लिए शुभकामनाएं.'
सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ियों द्वारा न्यूली वेड कपल को बधाइयां देने का सिलसिला अभी जारी है. भले ही साथी खिलाडी इस शादी में शामिल न हो पाए हों, पर माना जा रहा है रिसेप्शन में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ज़रूर पहुंचेंगे. केएल राहुल और अथिया शेट्टी का ग्रैंड रिसेप्शन आईपीएल के बाद रखा जायेगा, इस बात का खुलासा खुद पापा सुनील शेट्टी ने किया है.