Close

दीपिका कक्कड़ ने इतने दिन क्यों छिपाई प्रेग्नेंसी की न्यूज़, वीडियो शेयर कर बताई वजह, कहा, ‘हम बहुत डर गए थे, क्योंकि हमारी फैमिली ने कहा…’ (Why Dipika Kakar Hide Her Pregnancy, Shoaib Ibrahim Reveals The Reason In Their Latest Vlog, Says- We Were Scared, Their Family Advised Them….)

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) शादी के करीब 5 साल बाद पेरेंट्स (Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim Soon To Be Parents) बनने जा रहे हैं. ये गुड न्यूज़ कल खुद शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में पत्नी दीपिका के साथ पोस्ट शेयर कर दी. पैरेंट्स बनने को लेकर दीपिका और शोएब तो बेहद खुश हैं ही, उनके फैंस भी इस गुड न्यूज़ के मिलने के बाद से ही बेहद एक्साइटेड हैं और कमेंट करके लगातार दोनों को बधाइयां दे रहे हैं. इस बीच दीपिका और शोएब ने एक वीडियो शेयर करके फैंस के साथ अपनी खुशियां बाँटी हैं, साथ ही बताया है कि उन्होंने प्रेग्नेंसी वाली बात फैंस से छिपाई छिपाई.

पिछले कई दिनों से दीपिका कक्क्ड़ अपनी प्रेग्नेंसी (Dipika Kakar pregnancy) को लेकर न्यूज़ में बनी हुई थी. कई दिनों से फैंस कयास लगा रहे थे कि दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं. चाहे दीपिका चाट खाने बाहर जाएं, कुछ चीज़ें खाने से परहेज़ करें, ननद की शादी में डांस न करें या दीपिका का वेट थोड़ा बढ़ा हुआ लगे, फैंस हर बात को दीपिका की प्रेग्नेंसी से जोड़ रहे थे, लेकिन कपल की ओर से इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया था, लेकिन बीते दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिये दीपिका और शोएब ने ये गुड न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की.

टीवी के इस पावर कपल ने फैंस के लिए स्पेशल वीडियो बनाकर शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने प्रेग्नेंसी की बात इतने दिन क्यों छिपाई. वीडियो में शोएब ने बताया कि दीपिका 3 महीने की प्रेग्नेंट हैं. और कुछ खास वजहों से उन्होंने ये गुड न्यूज़ इतने दिनों तक शेयर नहीं की. दीपिका ने बताया कि घर के बड़े बुजुर्गो का कहना था कि जब तक तीन महीने पूरे नहीं हो जाते तब तक ये बात किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए.

इसके अलावा शोएब ने बताया कि पिछले साल फरवरी- मार्च में दीपिका का मिसकैरेज हो गया था. इस वजह से हम डर गए थे और इस बात तमाम एहतियात बरतना चाहते थे. इसके अलावा शोएब ने ये भी बताया कि दीपिका को कुछ कॉम्प्लिकेशंस थे और डॉक्टर ने उन्हें कम्पलीट बेड रेस्ट करने को कहा था. इसी वजह से वो शबा के बर्थडे पर भी डांस नहीं कर पाई थीं. "इस बार हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. इसलिए जब डॉक्टर और फैमिली से हरी झंडी मिली तो हमने ये गुड न्यूज़ आप सबसे शेयर किया."

फिलहाल दीपिका और शोएब जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेज़ एन्जॉय कर रहे हैं और बेहद खुश हैं. फैंस को भी जब से ये गुड न्यूज़ पता चली है वो लगातार अपने फेवरेट कपल को बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही ये भी कह रहे हैं कि दोनों बेस्ट मम्मी पापा बनेंगे.

Share this article