Close

मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम संग क्यूट फोटो शेयर कर प्यारे अंदाज़ में की अनाउंसमेंट (Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim Expecting First Child, Couple Announce Pregnancy With A Cute And Unique Photo)

ससुराल सिमर फेम दीपिका कक्कड़ (sasural simar fame Dipika kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) जल्द ही बनने वाले हैं पैरेंट्स (parents to be) पिछले काफ़ी समय से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी (pregnancy) की खबरें आ रही थीं और ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो जल्द ही मां बननेवाली हैं, लेकिन कपल की तरफ़ से कोई अनाउन्समेंट (announcement) नहीं आ रही थी.

लेकिन अब फैंस को ये गुड न्यूज़ खुद इस कपल ने ही सोशल मीडिया के ज़रिए एक क्यूट तस्वीर शेयर कर दी है. दीपिका और शोएब ने एक पिक्चर शेयर की है जिसमें उनका बैक दिखाई दे रहा है और दोनों ने कैप पहनी हुई है जिस पर मॉम-डैड लिखा है. दोनों वाइट में ट्विनिंग करते दिखे.

शोएब और दीपिका ने कैप्शन में लिखा है- आप सबके साथ अपने दिल में ख़ुशी, आभार, उत्साह और नर्वसनेस के साथ भी ये ख़बर साझा कर रहे हैं. हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत चरण है… हां, हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं. हमारे नन्हे बच्चे के लिए आपके ढेर सारे प्यार और दुआ की जरूरत है.

फैंस और कपल के दोस्त व सेलेब्स दोनों को दिल से बधाई दे रहे हैं और फैंस बेहद ख़ुश हैं उनके लिए. दीपिका और शोएब की शादी 22 फरवरी 2018 को हुई थी. कपल शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहा है. दोनों की मुलाक़ात ससुराल सिमर के सेट्स पर ही हुई थी और शो के दौरान दोनों को प्यार हो गया. दीपिका की ये दूसरी शादी है.

Share this article