बड़े पर्दे की तरह छोटे पर्दे पर भी प्यार, रिलेशनशिप और ब्रेकअप जैसी चीज़ें बेहद कॉमन हो चुकी हैं. यहां किसी के प्यार के किस्से मशहूर हैं तो किसी के ब्रेकअप के चर्चे होते हैं. खासकर, टीवी की कई खूबसूरत अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिन्हें अपने साथ काम करने वाले को-स्टार या किसी और से प्यार हुआ, फिर इकरार के बाद सगाई भी हुई, लेकिन शादी के मुकाम तक पहुंचने से पहले ही उनका रिश्ता टूट गया. हालांकि सगाई टूटने के बाद कई एक्ट्रेसेस ने किसी और का हाथ थाम लिया, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो अब तक सिंगल हैं. आइए टीवी की उन एक्ट्रेसेस पर एक नज़र डालते हैं.
श्रद्धा आर्या
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या को नेवी ऑफिसर राहुल नागल के रुप में सच्चा प्यार मिल गया है और वो अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं, लेकिन साल 2015 में उन्होंने मुंबई के एक बड़े बिज़नेसमैन जयंत रत्ती के साथ सगाई की थी. कहा जाता है कि सगाई के बाद उनके मंगतेर ने ऐसी शर्त रखी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर से रिश्ता खत्म करना ही बेहतर समझा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा आर्या को उनके मंगेतर जयंत ने एक्टिंग छोड़ने के लिए कहा था, जो एक्ट्रेस को किसी भी हाल में मंजूर नहीं था, लिहाजा शादी से पहले उन्होंने यह रिश्ता ही खत्म कर लिया. यह भी पढ़ें: कभी टीवी इंडस्ट्री में पॉपुलर थी नील भट्ट और नेहा सरगम की लव स्टोरी, इसलिए शादी से पहले हुआ ब्रेकअप (Neil Bhatt and Neha Sargam’s Love Story Was Once Popular in TV Industry, They Broke up Before Marriage)
करिश्मा तन्ना
जानीमानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने साल 2022 में रियल एस्टेट बिज़नेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी है, जिन्हें उन्होंने साल 2021 में डेट करना शुरु किया था. हालांकि वरुण से पहले करिश्मा उपेन पटेल के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. कहा जाता है कि दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन शादी से पहले दोनों का रिश्ता टूट गया. दोनों की लव स्टोरी 'बिग बॉस 8' के दौरान शुरु हुई थी और रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में उपेन ने करिश्मा को शादी के लिए प्रपोज़ किया था, जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया.
चारू असोपा
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा बीते काफी समय से अपने पति राजीव सेन के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन राजीव सेन से पहले उनका अफेयर सीरियल 'मेरे अंगने में' के को-स्टार नीरज मालवीय के साथ चला था. बताया जाता है कि दोनों ने साल 2016 में सगाई भी कर ली थी. खुद चारू ने सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करके इसका ऐलान किया था, लेकिन दोनों की शादी हो पाती उससे पहले ही यह रिश्ता खत्म हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो चारू ने शादी की तारीख करीब आने से पहले ही नीरज से सगाई तोड़ ली थी.
गौहर खान
एक्ट्रेस गौहर खान म्यूज़िक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की पत्नी हैं. दोनों ने कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2020 में शादी कर ली थी, लेकिन ज़ैद से पहले गौहर का नाम दो लोगों के साथ खासा सुर्खियों में था. दरअसल, गौहर खान डायरेक्टर साजिद खान के साथ रिलेशनशिप में थीं और साल 2003 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन साजिद के दिलफेंक इमेज की वजह से यह रिश्ता खत्म हो गया. उसके बाद गौहर को 'बिग बॉस 7' में साथ नज़र आ चुके कुशाल टंडन से प्यार हो गया, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल सका और उनका ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: इसलिए राखी सावंत के साथ अपने निकाह की बात कुबूल करने से कतरा रहे थे आदिल दुर्रानी, खुद बताई वजह (That’s Why Adil Durrani Was Not Accepting His Marriage With Rakhi Sawant, He Revealed the Reason)
शिल्पा शिंदे
'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और एक्टर रोमित राज की शादी होने वाली थी. सीरियल 'मायका' में साथ काम करते समय दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया. सगाई के बाद 29 नवंबर 2009 को दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से ठीक पहले दोनों का रिश्ता टूट गया. शिल्पा शिदें अब 45 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की और वो सिंगल हैं.