फिल्मों और वेब सीरीज़ में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले सैफ अली खान को हाल ही में डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. एक्टर की अजीबोगरीब चाल को देखकर नेटिजेंस उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करने लगे. कुछ नेटीजेंस तो सैफ की चाल की तुलना मलाइका के डक वॉक से करने लगे.
मलाइका अरोरा अपनी डक चाल के बेहद पॉप्युलर है. जब भी एक्ट्रेस जिम के बाहर नज़र आती है, तो वे इसी तरह से चलती हैं. हाल ही में सैफ अली खान को मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. स्टूडियो के बाहर सैफ कुछ अलग तरह से चलते हुए नज़र आए. बस फिर क्या था. नेटीजेंस को मौका मिल गया एक्टर को ट्रोल करने का. नेटीजेंस सैफ के चलने के स्टाइल की तुलना मलाइका की डक वाक से करने लगे.
पैपराज़ी अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सैफ अली खान अपनी कार से उतरकर डबिंग स्टूडियो की तरफ जाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में सैफ कुछ अलग तरीके से चल रहे हैं. उनके चलने के स्टाइल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए लिखा यही कि मलाइका की चाल चल रहा है. तो दूसरे यूजर ने सैफ को मलाइका नंबर 2 ब्लडी ऐटिट्यूड् अंकल लिखा है.
कुछ नेटीजेंस ने तो सैफ अली खान के स्टाइल को देखते हुए उनकी ऐज शेमिंग और बॉडी शेमिंग पर भी कमेंट किया है कि एक्टर के लिए ये अच्छा नहीं है.
सैफ अली खान की प्रोफेशन लाइफ की बात करें तो बता दें कि सैफ आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म विक्रम वेधा में नज़र आए थे. इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिव्यु मिला है.