Close

क्रीम चीज़ कैरेट रेजिन सैंडविच (Cream Cheese Carrot Raisins Sandwich)

  सामग्री ब्राउन ब्रेड के 8 स्लाइस 1/4 कप क्रीम चीज़ 1 कप गाजर (कद्दूकस की हुई) 3 टेबलस्पून किशमिश थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया/पार्सले लीव्स (ऐच्छिक) विधि ब्रेड की एक स्लाइस पर क्रीम चीज़ फैलाएं. इसके ऊपर कद्दूकस की हुई गाजर फैलाकर किशमिश और हरा धनिया (कटा हुआ) या पार्सले लीव्स की टॉपिंग करें. क्रीम चीज़ लगी दूसरी ब्रेड स्लाइस से कवर करें. तिकोना या छोटे टुकड़ों में काटकर हरी चटनी के साथ सर्व करें.   यह भी पढ़ें: रोस्टेड आल्मंड आइस्क्रीम विद चोको चिप्स (Roasted Almond Ice Cream With Choco Chips)

Share this article